होली के अवसर पर यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर दानापुर से जबलपुर, रानीकमलापति और कोटा के मध्य, जालना-पटना तथा गया-आनंद विहार के बीच होली स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जाएगा। यात्रीगण रेल परिचालन से जुड़ी किसी भी प्रकार की अद्यतन जानकारी रेलवे हेल्पलाइन नंबर 139 डायल कर अथवा नेशनल ट्रेन इंक्वायरी सिस्टम (एन.टी.ई.एस) वेब पोर्टल या मोबाइल एप से प्राप्त कर सकते हैं।
देखें होली स्पेशल ट्रेनों की लिस्ट
- गाड़ी संख्या 03697/03698 गया-आनंद विहार-गया सुपरफास्ट स्पेशल (सासाराम-डीडीयू-प्रयागराज के रास्ते): गाड़ी संख्या 03697 गया-आनंद विहार सुपरफास्ट स्पेशल 06 मार्च से 31 मार्च 2025 तक प्रत्येक रविवार को छोड़कर गया से 14.15 बजे खुलकर 15.06 बजे अनुग्रह नारायण रोड, 15.24 बजे डेहरी ऑन सोन, 15.42 बजे सासाराम, 16.14 बजे भभुआ रोड, 17.20 बजे डीडीयू, 19.50 बजे प्रयागराज रुकते हुए अगले दिन 07.10 बजे आनंद विहार पहुंचेगी।
वापसी में गाड़ी संख्या 03698 आनंद विहार-गया सुपरफास्ट स्पेशल 07 मार्च से 01 अप्रैल 2025 तक प्रत्येक सोमवार को छोड़कर आनंद विहार से 08.20 बजे खुलकर 17.20 बजे प्रयागराज, 21.05 बजे डीडीयू, 21.58 बजे भभुआ रोड, 22.34 बजे सासाराम, 22.52 बजे डेहरी ऑन सोन, 23.08 बजे अनुग्रह नारायण रोड रुकते हुए 00.30 बजे गया पहुंचेगी।
- गाड़ी संख्या 07611/07612 जालना-पटना-जालना होली स्पेशल (डीडीयू-प्रयागराज छिवकी-कटनी-इटारसी-अकोला-पूर्णा के रास्ते): गाड़ी संख्या 07611 जालना-पटना होली स्पेशल 06, 10 और 15 मार्च 2025 को जालना से 22.00 बजे खुलकर तीसरे दिन 05.40 बजे डीडीयू, 07.00 बजे बक्सर, 07.43 बजे आरा, 08.35 बजे दानापुर रुकते हुए 09.45 बजे पटना पहुंचेगी।
वापसी में गाड़ी संख्या 07612 पटना-जालना होली स्पेशल 08, 12 और 17 मार्च, 2025 पटना से 15.45 बजे खुलकर 16.05 बजे दानापुर, 16.40 बजे आरा, 18.08 बजे बक्सर और 20.15 बजे डीडीयू सहित अन्य स्टेशनों पर रुकते तीसरे दिन 05.35 बजे जालना पहुंचेगी।
कई रेलमंडलों में ट्रेनों के परिचालन में बदलाव.. देखें लिस्ट
- गाड़ी सं. 01705/01706 जबलपुर-दानापुर-जबलपुर होली स्पेशल (डीडीयू-प्रयागराज छिवकी-कटनी के रास्ते): गाड़ी सं. 01705 जबलपुर-दानापुर होली स्पेशल जबलपुर से 11 मार्च, 2025 को 19.40 बजे खुलकर अगले दिन 05.40 बजे डीडीयू, 07.00 बजे बक्सर, 07.50 बजे आरा रुकते हुए 08.45 बजे दानापुर पहुंचेगी।
वापसी में गाड़ी सं. 01706 दानापुर-जबलपुर होली स्पेशल 12 मार्च, 2025 को दानापुर से 11.45 बजे खुलकर 12.18 बजे आरा, 13.08 बजे बक्सर, 15.05 बजे डीडीयू रुकते हुए अगले दिन 03.40 बजे जबलपुर पहुंचेगी।
- गाड़ी सं. 01661/01662 रानीकमलापति-दानापुर-रानीकमलापति होली स्पेशल (डीडीयू-प्रयागराज छिवकी-कटनी के रास्ते): गाड़ी सं. 01661 रानीकमलापति-दानापुर होली स्पेशल रानीकमलापति से 12 और 15 मार्च 2025 को 14.25 बजे खुलकर अगले दिन 05.40 बजे डीडीयू, 07.00 बजे बक्सर, 07.50 बजे आरा रुकते हुए 08.45 बजे दानापुर पहुंचेगी।
वापसी में गाड़ी सं. 01662 दानापुर-रानीकमलापति होली स्पेशल 13 और 16 मार्च 2025 को दानापुर से 11.45 बजे खुलकर 12.28 बजे आरा, 13.18 बजे बक्सर, 15.05 बजे डीडीयू रुकते हुए अगले दिन 09.50 बजे रानीकमलापति पहुंचेगी।
- गाड़ी संख्या 09817/09818 कोटा-दानापुर-कोटा होली स्पेशल (डीडीयू-प्रयागराज छिवकी-कटनी-दमोह-सागर के रास्ते): 09817 कोटा-दानापुर होली स्पेशल 08 और 15 मार्च 2025 को कोटा से 21.25 बजे खुलकर अगले दिन 15.10 बजे डीडीयू, 16.28 बजे बक्सर, 17.15 बजे आरा रुकते हुए 18.30 बजे दानापुर पहुंचेगी।
वापसी में 09818 दानापुर-कोटा होली स्पेशल 09 और 16 मार्च 2025 को दानापुर से 21.15 बजे खुलकर 21.45 बजे आरा, 23.20 बजे बक्सर, अगले दिन 02.00 बजे डीडीयू रुकते हुए 22.25 बजे कोटा पहुंचेगी।