[Team Insider] झारखंड विधानसभा के बजट सत्र के कार्रवाई से पहले गुरुवार को विधानसभा परिसर में पक्ष और विपक्ष के विधायक धरने पर बैठ गए। विपक्ष के भारतीय जनता पार्टी के विधायको ने हेमंत सरकार पर संजू प्रधान, रूपेश पांडेय की मॉब लिंचिंग में की गई हत्याओं की सीबीआई जांच की मांग की हैं।
कोरोना का बहाना नहीं चलेगा
इसके साथ ही विधायकों ने पिछड़ों का आरक्षण के आधार पर चुनाव कराने की मांग की है। उन्होंने कहा कि कोरोना का बहाना नहीं चलेगा।भाजपा विधायक नीरा यादव ने कहा कि सरकार हर प्रकार के नियोजन की बात करती है। पंचायत चुनाव की बात करती है। लेकिन विश्वास नहीं किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि अगर पंचायत चुनाव कराया जाता है। तो पिछड़ों को आरक्षण दिए बिना अगर चुनाव कराती है। तो इसका विरोध होगा।
पिछले 2 वित्तीय वर्ष में राज्य में विकास कार्य नहीं हुए
वहीं भाजपा के विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने कहा कि पिछले 2 वित्तीय वर्ष में राज्य में विकास कार्य नहीं हुए। बजट लंबी चौड़ी रहती है। बड़ी बजट पेश की जाती है।लेकिन काम नहीं होता है।