नयी दिल्ली: दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने 23 वर्षीय एक नक्सली को गिरफ्तार किया है, जो दिल्ली में पहचान बदलकर रह रहा था। आरोपी झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले के कुदाबुरू गांव का रहने वाला है और वह झारखंड के सोनुआ थाने में दर्ज एक मामले में वांछित था। पुलिस के अनुसार, आरोपी ने पांच साल तक कठोर और गहन प्रशिक्षण लिया और 2018, 2019 और 2020 में झारखंड पुलिस के साथ तीन मुठभेड़ों में शामिल रही। उसने अपनी असली पहचान छिपाई थी और दिल्ली के पीतमपुरा इलाके में रहकर घरों में सफाई का काम कर रही थी। आरोपी पर भारतीय दंड संहिता, शस्त्र अधिनियम, विस्फोटक अधिनियम और गैरकानूनी गतिविधियों (रोकथाम) की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है: दिल्ली पुलिस
तेजस्वी-राहुल-अखिलेश को बोलने का हक़ नहीं.. Cast Census पर भाजपा-जेडीयू नेता ने खूब सुनाया
बिहार में जातीय जनगणना पर जारी क्रेडिट वार के बीच बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने शनिवार को...