बिहार में विधानसभा चुनाव की सरगर्मी तेज हो गई है, और इसी बीच जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर (PK) ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने तेजस्वी यादव की विधानसभा सीट राघोपुर से चुनाव लड़ने के संकेत दिए हैं। PK का दावा है कि पार्टी के कार्यकर्ता उन्हें इस सीट से चुनाव लड़ने की सलाह दे रहे हैं। हालांकि, अंतिम फैसला जन सुराज पार्टी की बैठक में लिया जाएगा।
बिहार चुनाव की घड़ी नजदीक, कांग्रेस के लिए ‘सबक’ लेने का आखिरी मौका!
प्रशांत किशोर ने सिर्फ चुनाव लड़ने की घोषणा नहीं की, बल्कि नीतीश कुमार और NDA को भी सीधी चुनौती दे दी। उन्होंने कहा कि यदि NDA में दम है, तो वे ऐलान करें कि नीतीश कुमार ही मुख्यमंत्री पद का चेहरा होंगे। PK ने दावा किया कि नवंबर के बाद नीतीश कुमार मुख्यमंत्री नहीं रहेंगे।
शराबबंदी खत्म करने का बड़ा ऐलान
PK ने नीतीश कुमार की शराबबंदी नीति पर भी करारा हमला बोला। उन्होंने कहा कि शराबबंदी से बिहार को कोई फायदा नहीं हुआ बल्कि हर साल 20,000 करोड़ का नुकसान हो रहा है। उन्होंने साफ कहा कि अगर उनकी सरकार बनती है तो एक घंटे के भीतर शराबबंदी कानून को खत्म कर दिया जाएगा।
PK ने तंज कसते हुए कहा कि “अगर बिहार में शराबबंदी से फायदा हो रहा है, तो बीजेपी इसे मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश में भी लागू करे। लेकिन ऐसा नहीं हो रहा।”
उन्होंने नीतीश कुमार पर भी निशाना साधते हुए कहा कि “यही नीतीश कुमार थे जिन्होंने पंचायत स्तर पर लाइसेंस देकर घर-घर में शराब पहुंचाई थी। शराब को पूरी तरह बैन करने से समाधान नहीं निकलेगा, बल्कि इसे रेगुलेट करने की जरूरत है।”
243 सीटों पर चुनाव लड़ेगी जन सुराज पार्टी
प्रशांत किशोर ने यह भी स्पष्ट कर दिया कि उनकी पार्टी बिहार की सभी 243 सीटों पर चुनाव लड़ेगी और किसी भी दल से गठबंधन नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि दो-तिहाई नौकरियां युवाओं के लिए आरक्षित की जाएंगी और बिहार को बंधुआ मजदूरी की स्थिति से बाहर निकाला जाएगा।
PK के इस बयान से बिहार की राजनीति में हलचल मच गई है। अगर वे सच में राघोपुर से चुनाव लड़ते हैं तो यह तेजस्वी यादव के लिए एक बड़ी चुनौती होगी। दूसरी ओर, शराबबंदी खत्म करने का ऐलान भी चुनावी माहौल में बड़ी बहस छेड़ सकता है।