आज बिहार विधानसभा सत्र का पांचवां दिन है। सदन में पिछले कुछ दिनों के दौरान सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच तीखी तकरार भी देखने को मिली है। सदन के अंदर औऱ बाहर विपक्षी सदस्यों ने प्रदर्शन भी किया था। आज भी सदन के बाहर और अंदर विपक्षी सदस्यों ने जमकर हंगामा किया। इस दौअर्ण मुख्यमंत्री नीतीश कुमार काफी गुस्से में नज़र आये।
बिहार विधान परिषद में सुनील सिंह की वापसी के साथ ही लगाया बड़ा आरोप
दरअसल, बिहार विधानसभा की कार्यवाही शुरू होते ही सदन के अंदर वाम दल के विधायकों ने सफाई कर्मचारियों का मानदेय बढ़ाने को लेकर प्रदर्शन किया। माले विधायकों के हाथ में पोस्टर थे। विधानसभा अध्यक्ष ने तुरंत मार्शलों को आदेश दिया कि वो पोस्टरों को हटा दें। वाम दलों के प्रदर्शन पर मजाकिया लहजे में विधानसभाध्यक्ष नंद किशोर यादव ने विधायक महबूब आलम से कहा कि अगर आपका नाम महबूबा होता तो जितना आप हंगामा करते हैं, आपको 3 तलाक मिल गया होता।
बिहार विधानसभा बजट सत्र 2025: BJP विधायक का अपनी ही सरकार से बड़ा सवाल, मंत्री को देना पड़ा जवाब
बिहार विधानसभा के अध्यक्ष बार बार कहते रहे कि बैठ जाइए और शांत होकर जब आपकी बारी आये तब अपनी बात कहिये। लेकिन विपक्षी सदस्य लगातार हंगामा करते रहे। उनके हंगामे को देखते हुए विजय कुमार चौधरी भी समझाने के लिए उठे। अंत में खुद सीएम नीतीश कुमार अपने स्थान से खड़े हुए और उन्होंने माले विधायकों से शांत रहने के लिए कहा। सीएम ने माले विधायकों से कहा कि आप अपनी बात लिखकर दे दें , हम संज्ञान लेंगे। इसके बाद माले विधायक शांत हुए।