मुम्बई: तलाक के एक केस की सुनवाई के दौरान अदालत ने महिला से कुछ ऐसा कह दिया कि सब हैरान हो गए। दरअसल, महाराष्ट्र के पुणे की जिला अदालत में एक महिला का उसके पति से विवाद चल रहा था। महिला ने घरेलू हिंसा का आरोप लगाते हुए पति के खिलाफ अदालत में अर्जी डाली थी। बाद में यह मामला मध्यस्थता केंद्र के पास पहुंचा, जहां मध्यस्थता की अध्यक्षता कर रहे जज साहब ने महिला से अजब-गजब सवाल पूछ डाले।
उन्होंने कथित तौर पर महिला से पूछा कि आप न तो बिंदी लगाती हैं और न ही मंगलसूत्र पहनती हैं तो ऐसे में आपके पति आपमें दिलचस्पी क्यों दिखाएंगे? सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म लिंक्डइन पर अंकुर आर. जहागीरदार नाम के एक यूजर ने इस बारे में एक पोस्ट शेयर किया है। उस पोस्ट के अनुसार, मध्यस्थता कर रहे पुणे डिस्ट्रिक कोर्ट के जज ने कथित तौर पर कहा, “मैं देख सकता हूं कि आपने मंगलसूत्र या बिंदी नहीं पहनी है। अगर आप एक विवाहित महिला की तरह व्यवहार नहीं करती हैं, तो आपके पति आपमें दिलचस्पी क्यों दिखाएंगे?”
इस मामले में सत्र न्यायाधीश ने कहा, “अगर कोई महिला अच्छी कमाई कर रही है, तो वह हमेशा ऐसे पति की तलाश करेगी जो उससे ज़्यादा कमाता हो और कभी भी उससे कम कमाने वाले पति से समझौता नहीं करेगी। हालाँकि, अगर कोई अच्छा कमाने वाला आदमी शादी करना चाहता है, तो वह अपने घर में बर्तन धोने वाली नौकरानी से भी शादी कर सकता है। देखिए पुरुष कितने लचीले होते हैं। आपको भी कुछ लचीलापन दिखाना चाहिए। इतना कठोर मत बनो।”