उत्तर प्रदेश के प्रयागराज महाकुंभ में 30 करोड़ रुपये कमाने का दावा करने वाला नाविक पिंटू महरा विवादों में घिर गया है। सीएम योगी ने विधानसभा में तारीफ करते हुए दावा किया था कि पिंटू महरा का परिवार महाकुंभ में 30 करोड़ रुपये कमाने में सफल रहा, लेकिन अब इस परिवार के सदस्य पिंटू महरा के खिलाफ 21 गंभीर आपराधिक मामले दर्ज होने का खुलासा हुआ है। इसके अलावा, महरा के खिलाफ 2010 और 2016 में गैंगस्टर एक्ट के तहत भी कार्रवाई की जा चुकी है।
तेजस्वी यादव ने पूछा- कौन है बाबा बागेश्वर.. राघोपुर में प्रशांत किशोर का किया स्वागत
महाकुंभ में पिंटू महरा की कमाई का मुद्दा अब राजनीति रंग ले रहा है। समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने भी इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने एक्स (Twitter) पर पोस्ट करते हुए सीएम योगी के दावे पर सवाल उठाए। अखिलेश यादव ने लिखा, “इस समाचार की सच्चाई की पड़ताल हो। अगर सच में एक परिवार ने महाकुंभ में अकेले 30 करोड़ कमाए हैं, तो जीएसटी कितना मिला, ये भी बताएं। ‘पातालखोजी’ पहले पता कर लिया करें फिर महिमामंडन किया करें। पहले ठग से एमओयू कर लिया, अब नामजद के नाम की सदन में बंद आँखों से तारीफ कर दी। अब तो आंखें खोलें।”

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाल ही में विधानसभा में कहा था कि प्रयागराज के अरैल इलाके में रहने वाले नाविक पिंटू महरा और उनका परिवार अब करोड़पतियों की कतार में शामिल हो गया है। पिंटू महरा ने महाकुंभ से पहले 70 नावें खरीदीं, जबकि उनके पास पहले से 60 नावें थीं। इस प्रकार, महाकुंभ के दौरान उनके परिवार ने कुल 130 नावें चलाईं।
बिहार के सुपौल पहुंचे RSS चीफ मोहन भगवत.. शिक्षा के महत्व और पर्यावरण संरक्षण पर दिया जोर
पिंटू महरा और उनके परिवार का कहना है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों से आयोजित महाकुंभ ने उनकी किस्मत बदल दी। उनका कहना है कि जिन नाविकों ने कर्ज लेकर नावें खरीदीं, वे अब लखपति बन गए हैं। पिंटू महरा और उनके परिवार का कहना है कि महाकुंभ उनके लिए संकट मोचक साबित हुआ है। उनका दावा है कि इस आयोजन ने न केवल उनके परिवार, बल्कि हजारों अन्य नाविक परिवारों की जिंदगी बदल दी। पिंटू महरा की मां शुक्लावती देवी ने बताया कि उनके पति की मौत के बाद आर्थिक स्थिति खराब थी और पूरा परिवार परेशान था। लेकिन महाकुंभ के दौरान मिली सफलता ने उनकी जिंदगी को नया मोड़ दिया।