बिहार महागठबंधन में खटपट और दरार की खबरों के बीच एक बार फिर सभी दल के नेता एकजुट दिखे। दरअसल, विधानसभा में बजट सत्र चल रहा है. इसको लेकर महागठबंधन के विधायकों ने बुधवार को सरकार को विभिन्न मुद्दों पर घेरने की रणनीति बनाई। यह बैठक आरजेडी विधायक आलोक कुमार मेहता के सरकारी आवास 12, मेंगल्स रोड पर तेजस्वी यादव के नेतृत्व में आयोजित हुई, जिसमें आरजेडी, कांग्रेस और वामपंथी दलों के विधायक और एमएलसी शामिल हुए। इसमें गौर करने वाली बात ये भी थी कि विधायक दलों की बैठक के जो पोस्टर लगाये गए थे उसमें सिर्फ तेजस्वी यादव की ही फोटो थी। इसके साथ ही एक बात और साफ हो गई कि तेजस्वी यादव ही महागठबंधन के बॉस हैं।

तेजस्वी यादव ने पूछा- कौन है बाबा बागेश्वर.. राघोपुर में प्रशांत किशोर का किया स्वागत
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत में कहा कि महागठबंधन की तरफ से सदन में विभिन्न महत्वपूर्ण मुद्दों को उठाया जाएगा, जिनमें शिक्षा, स्वास्थ्य, कानून-व्यवस्था, किसानों, महिलाओं, छात्र-छात्राओं और युवाओं के मुद्दे शामिल हैं। उन्होंने कहा कि इन मुद्दों पर ही आज रणनीति बनाई गई है और इन पर आगामी सत्र में चर्चा की जाएगी।

तेजस्वी यादव ने बीपीएससी छात्रों के मुद्दे पर भी सरकार को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि बीपीएससी छात्रों के साथ नाइंसाफी हो रही है और महागठबंधन इस मुद्दे को भी उठाएगा। इसके अलावा, बाबा बागेश्वर द्वारा हिंदू राष्ट्र बनाने के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए तेजस्वी ने कहा कि देश में किसी को भी कहीं भी जाने की स्वतंत्रता है, जैसा कि बाबासाहेब अंबेडकर के संविधान में निहित है।
वहीं, 2025 विधानसभा चुनाव में महागठबंधन के मुख्यमंत्री चेहरा पर कांग्रेस विधायक विजय शंकर दुबे ने कहा कि इस फैसले का अधिकार कांग्रेस के आला कमान को है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि गठबंधन के बड़े दल का नेता ही मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार होगा, और महागठबंधन के नेता आपस में मिलकर इस पर चर्चा करेंगे।
तेजस्वी युवा चौपाल बुला रहे हैं, इतिहास चरवाहा विद्यालय का है : दिलीप जायसवाल
सीपीआईएमएल के विधायक सत्येंद्र यादव ने भी अपनी बात रखी। उन्होंने बिहार सरकार को भ्रष्टाचार के दलदल में फंसी हुई सरकार करार देते हुए कहा कि सरकार ने बजट में मजदूरों, किसानों, छात्रों, दलितों और महादलितों के लिए कोई खास कदम नहीं उठाया है। उन्होंने कहा कि विपक्षी दल इस बजट में आम लोगों की अनदेखी को जनता के सामने लाएंगे।
सत्येंद्र यादव ने यह भी स्पष्ट किया कि आगामी विधानसभा चुनाव में महागठबंधन की तरफ से मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी प्रसाद यादव होंगे। कांग्रेस पार्टी के कुछ विधायकों द्वारा तेजस्वी यादव के नाम पर उठाए गए सवालों पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस आलाकमान की तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, और इस तरह के बयान का कोई महत्व नहीं है।