पटना: बिहार में मिड-डे मील योजना के तहत काम करने वाली रसोइया बहनों के हक और सम्मान की लड़ाई अब और भी तेज हो गई है। राजधानी पटना के गर्दनीबाग धरना स्थल पर विरोध प्रदर्शन कर रही रसोइया बहनों से नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मुलाकात की और उनके संघर्ष को अपना समर्थन दिया। इस दौरान उन्होंने बिहार सरकार पर जमकर निशाना साधा और रसोइया बहनों के लिए न्याय की वकालत की।
मंत्री अशोक चौधरी ने बाबा बागेश्वर को बताया ‘कट्टरपंथी’… औरंगज़ेब पर भी क्लियर किया स्टैंड
धरना स्थल पर पहुंचकर तेजस्वी यादव ने राज्य सरकार को आड़े हाथों लिया। तेजस्वी यादव ने कहा कि यह सरकार 20 साल पुरानी है। इसका एक मात्र उपाय यही है कि सरकार बदलिए और जब तक सरकार नहीं बदलेगी तब तक आपके अधिकार आपको नहीं मिलेंगे। पूरे बिहार में अफसरशाही है। जो अचेत अवस्था में है, उनसे क्या उम्मीद की जा सकती है? तेजस्वी यादव ने कहा कि यह सरकार महिलाओं, रसोइयों, स्वयं सहायता समूहों, आंगनबाड़ी, आशा बहनों का शोषण कर रही है। उनके साथ अन्याय कर रही है। जब हमारी सरकार बनेगी तो हम इन सभी को न्याय दिलाने का काम करेंगे। मात्र 1600 रुपये महीना, इस महंगाई के दौर में इससे उनका क्या होगा, वे न्यूनतम मजदूरी भी नहीं दे पा रहे हैं।

तेजस्वी ने यह भी वादा किया कि अगर महागठबंधन की सरकार बनती है तो रसोइया बहनों को उनका वाजिब हक मिलेगा और उनका संघर्ष सफल होगा। तेजस्वी यादव ने रसोइया बहनों से कहा, “हमारी सरकार बनी तो हम इस वर्ग के साथ पूरा न्याय करेंगे। इन बहनों को उचित वेतन और सम्मान मिलेगा, ताकि वे सम्मानजनक जीवन जी सकें। वर्तमान सरकार लगातार मेहनती कर्मचारियों की अनदेखी कर रही है और उनके अधिकारों को छीन रही है।”
नीतीश कुमार के लिए इमोशनल हो गईं जदयू MLC रीना यादव.. बोली- चापलूस नहीं हूं मैं
तेजस्वी यादव ने राज्य सरकार को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा, “अगर सरकार इन बहनों की आवाज को नजरअंदाज करती है, तो विपक्ष इसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगा। यह संघर्ष तब तक जारी रहेगा जब तक रसोइया बहनों को उनका अधिकार नहीं मिल जाता।” उन्होंने कहा कि रसोइया बहनों के आंदोलन को मजबूत किया जाएगा और उनके साथ खड़े होकर उनकी लड़ाई लड़ी जाएगी।