हरियाणा के पंचकूला में शुक्रवार को भारतीय वायुसेना का जगुआर लड़ाकू विमान क्रैश हो गया। एयरक्राफ्ट ने प्रशिक्षण उड़ान के लिए अंबाला एयरबेस से उड़ान भरी थी। वायुसेना के अधिकारियों के अनुसार, विमान दुर्घटना में पायलट सुरक्षित रूप से विमान से बाहर निकलने में सफल रहा।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, विमान की क्रैश की सूचना मिलने के बाद तुरंत राहत और बचाव कार्य शुरू किया गया। पायलट के सुरक्षित बाहर निकलने की खबर से राहत की सांस ली गई। इस घटना के बाद वायुसेना ने जांच के आदेश दे दिए हैं, ताकि दुर्घटना के कारणों का पता चल सके।
भारतीय वायुसेना ने इस दुर्घटना को लेकर अपनी पूरी तत्परता दिखाते हुए जांच शुरू कर दी है और विमान के क्रैश के कारणों की गहनता से जांच की जाएगी। फिलहाल, पायलट की हालत को लेकर कोई गंभीर जानकारी नहीं आई है, और उनके सुरक्षित होने की पुष्टि की गई है।