आज आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) के फाइनल में भारत बनाम न्यूजीलैंड की भिड़ंत दुबई में रविवार (9 मार्च) को होगा। भारतीय टीम ने चैम्पियंस ट्रॉफी में अपने सभी 4 मैच जीते है। वहीं दूसरी तरफ न्यूजीलैंड की टीम को इस बार चैम्पियंस ट्रॉफी में एकमात्र हार लीग मैचों में भारत से ही मिली है। साल 2000 में भी दोनों देश इसी टूर्नामेंट में एक दूसरे के फाइनल में आमने-सामने आए थे। तब न्यूजीलैंड ने भारत को हराकर अपनी पहली आईसीसी ट्रॉफी जीती थी।
होली मिलन में सियासी रंग: फिर पैर छूने झुके CM नीतीश, पर BJP सांसद ने रोक दिया
दोनों टीमें चैम्पियंस ट्रॉफी 2000 के फाइनल में आमने-सामने थीं। 15 अक्टूबर 2000 को नैरौबी में यह फाइनल हुआ। उस मुकाबले में भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने 119 रन और सचिन तेंदुलकर ने 69 रन की शानदार पारी खेली और भारतीय टीम ने 264/6 का स्कोर खड़ा किया। जिसके जवाब में कीवी टीम ने स्कोर का पीछा करना शुरू किया, भारतीय गेंदबाजों ने शुरुआत में ही कीवियों की कमर तोड़ दी। क्रेग स्पीयरमैन (3) कप्तान स्टीफन फ्लेमिंग (5) दोनों को वेंकटेश प्रसाद ने आउट किया. 132 के स्कोर तक आते-आते न्यूजीलैंड के पांच विकेट गिर ही गए। पर यहीं से ऑलराउंडर क्रिस केयर्न्स और क्रिस हैरिस (46) ने ऐसा खूंटा गाड़ा कि अपनी टीम को जीत दिलाकर ही दम लिया। केयर्न्स 102 रनों पर नाबाद लौटे। इस तरह न्यूजीलैंड ने पहली बार कोई आईसीसी का टूर्नामेंट जीता।
2019 के वर्ल्ड कप सेमीफाइनल मे दूसरी बार उन्होंने भारतीय टीम का सपना तोड़ा था। न्यूजीलैंड ने भारत को हराकर तीसरी बार वनडे वर्ल्ड चैम्पियन बनने का सपना तोड़ दिया था। यह मुकाबला महेंद्र सिंह धोनी का भी आखिरी इंटरनेशनल मुकाबला बन गया था। इस मैच में न्यूजीलैंड की टीम 239/8 पर सिमट गई थी। भारत ने स्कोर का पीछा किया, एक समय भारत के 24 पर 4 विकेट, फिर 71 पर 5 विकेट गिर गए थे। पर हादिक पंड्या (32), रवींद्र जडेजा (77) और अंत में एमएस धोनी (50) ने अपनी पारियों से मैच लड़ाया,लेकिन धोनी को जैसे ही मार्टिन गुप्टिल ने रन आउट किया, भारत की सारी उम्मीदें खत्म हो गईं। न्यूजीलैंड ने टीम इंडिया को उस मुकाबले में 18 रनों से हराया था।
बिहार के शिक्षकों के लिए खुशखबरी! सैलरी संकट होगा दूर, सरकार ने बनाई बड़ी योजना
इसके बाद 2021 में वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियशिप के फाइनल (WTC Final) में भी भारतीय टीम को न्यूजीलैंड से 8 विकेट से हार मिली थी। इससे साफ है कि आईसीसी नॉकआउट मैचों में न्यूजीलैंड के खिलाफ प्रदर्शन खास नहीं होता। भारतीय दर्शक यही उम्मीद करेंगे कि जिस तरह लीग मैच में भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को हराया उसी तरह से दुबई में खेले जा रहे आईसीसी चैंपियन ट्रॉफी के फाइनल में हराकर ये खिताब एक बार फिर से जीत सके।