नयी दिल्ली: दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री और विधानसभा में विपक्ष की नेता आतिशी ने रेखा सरकार पर सवाल उठसते हुए कहा कि “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली की महिलाओं से वादा किया था कि 8 मार्च को दिल्ली की सभी महिलाओं के खातों में 2500 रुपये की राशि हस्तांतरित की जाएगा। लेकिन कल क्या हुआ? कल की कैबिनेट मीटिंग में पैसे देना तो दूर, यह भी तय नहीं किया गया कि कौन पात्र होगा और पंजीकरण कब से शुरू होगा। कल सिर्फ एक कमेटी बनाई गई। सबको पता है कि जब किसी चीज को ठंडे बस्ते में डालना होता है, तो कमेटी बना दी जाती है। यही भाजपा ने किया है। वही भाजपा नेता आर.पी. सिंह ने विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष आतिशी के बयान पर कहा, “पंजाब सरकार ने 1000 रुपये देने का वादा किया था, लेकिन उन्होंने इसे आज तक पूरा नहीं किया। हमने एक समिति बनाई है और इसे (महिला समृद्धि योजना) कैसे लागू किया जाए, इस पर काम करना शुरू कर दिया है और बजट भी आवंटित कर दिया है। आतिशी को पहले पंजाब में पूछना चाहिए कि वहां यह कब लागू होगा, दिल्ली में 1-1.5 महीने के भीतर लोगों के खातों में पैसा ट्रांसफर होना शुरू हो जाएगा।
कैबिनेट की पहली बैठक में 2500 रुपए प्रतिमाह की स्कीम पास करें भाजपा: आतिशी
नयी दिल्ली: दिल्ली की नवनिर्वाचित बीजेपी सरकार से AAP नेता आतिशी ने कहा, "प्रधानमंत्री मोदी, मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता समेत भाजपा...