नयी दिल्ली: इन दिनों क्रिकेटर युजवेंद्र चहल संग तलाक की खबरों को लेकर कोरियोग्राफर, डांसर और यूट्यूबर धनश्री वर्मा सुर्खियों में बनी हुई हैं। धनश्री और युजवेंद्र के रिश्तों रिश्ता टूट रहा है। इस बात से उनके फैंस काफी निराश हैं। धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल 20 फरवरी को ऑफिशियली एक-दूसरे से अलग हुए हैं। उनके तलाक की खबर सामने आते ही सोशल मीडिया पर फैंस का दिल टूट गया है। इसी बीच धनश्री वर्मा ने क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने औरतों के मजबूत होने की बात कही है।
चलिए बताते हैं आखिर उन्होंने क्या कहा है। धनश्री वर्मा ने महिला दिवस पर इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर किया था, जो अब काफी वायरल हो रहा है। धनश्री के इस पोस्ट में लिखा है, ‘भगवान उसके अंदर है, उसे कोई नहीं गिरा सकता।’ इसके साथ ही धनश्री वर्मा ने खुद भी कुछ लाइनें लिखीं। उन्होंने लिखा, ‘ये उन सभी औरतों के लिए, जो निडर हैं, सच्ची हैं, मजबूत हैं और बहुत धैर्यवान हैं। वह अपनों के लिए सब कुछ कर रही हैं। आइए हम सब उनके लिए जश्न मनाए।
हमारे लिए चीजें जल्द बेहतर होंगी।’ बता दें कि हाल ही में उर्फी जावेद ने ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे को अपना इंटरव्यू दिया। इस दौरान होस्ट ने उर्फी से धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल को लेकर बात की और बताया कि कैसे इंटरनेट पर धनश्री को ट्रोल किया जा रहा है। उनके कमेंट सेक्शन में लोग गलत बातें बोल रहे हैं। इस पर उर्फी ने कहा कि मैंने उनके सपोर्ट में पोस्ट किया था, क्योंकि उनके साथ गलत हो रहा था। उस पोस्ट के बाद उन्होंने मुझसे बात भी की थी और थैंक्यू कहा था सपोर्ट के लिए क्योंकि वह काफी मुश्किल समय से गुजर रही थीं।