बिहार के भोजपुर जिले में अपराधियों ने अब तक की सबसे बड़ी ज्वेलरी लूट को अंजाम देकर पुलिस प्रशासन को खुली चुनौती दे दी। दिनदहाड़े, हथियारबंद छह बदमाशों ने आरा के गोपाली चौक स्थित तनिष्क ज्वेलरी शो रूम से करीब 25 करोड़ रुपये के सोने-चांदी के आभूषण लूट लिए और आराम से फरार हो गए।
यह भी पढ़ें : मुंबई से न्यूयॉर्क जा रही फ्लाइट में बम की धमकी, हाई अलर्ट पर सुरक्षा एजेंसियां!
लूट की यह सुनियोजित साजिश सोमवार सुबह 10:30 बजे अंजाम दी गई। ज्वेलरी शो रूम में एक समय में चार से ज्यादा ग्राहक अंदर नहीं जा सकते, और अपराधियों ने इसी नियम का फायदा उठाकर पूरी योजना बनाई।
पहले दो बदमाश ग्राहक बनकर शो रूम में दाखिल हुए। जब बाकी चार अपराधी भी अंदर आए, तो उन्होंने अचानक हथियार निकाल लिए और मैनेजर को पिस्टल की नोक पर बंधक बना लिया। इसके बाद सभी कर्मचारियों और ग्राहकों को एक जगह इकट्ठा कर शटर को अंदर से बंद कर दिया, ताकि कोई बाहर से अंदर न आ सके। सुरक्षा गार्ड से उसकी बंदूक छीन ली और उसके साथ मारपीट भी की गई।
आधा घंटे तक चले आतंक के बाद फरार हुए लुटेरे
करीब 30 मिनट तक अपराधियों ने पूरे शो रूम में आतंक मचाया। कीमती गहनों और नकदी को बैग में भरा और बिना किसी बाधा के फरार हो गए। हैरानी की बात यह है कि इतनी बड़ी वारदात के बावजूद पुलिस मौके पर नहीं पहुंची!
पुलिस को 25-30 बार कॉल, फिर भी नहीं मिला जवाब!
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार शोरूम स्टाफ का कहना है कि “हम लगातार डायल 112 पर कॉल करते रहे। हमने 25 से 30 बार पुलिस को फोन किया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। अगर पुलिस सही समय पर पहुंच जाती, तो अपराधी मौके पर ही पकड़े जाते!”
पुलिस की कार्रवाई: बनी एसआईटी, नाकेबंदी तेज
घटना के बाद भोजपुर एसपी राज ने मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी परिचय कुमार के नेतृत्व में स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) का गठन किया है। शहर के सभी प्रमुख चौक-चौराहों पर नाकेबंदी कर दी गई। सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। पुलिस अपराधियों की पहचान करने में जुटी हुई है।
बिहार में बढ़ते अपराधों को लेकर राजनीतिक हलकों में भी हलचल तेज हो गई है। हाल ही में पटना, मुजफ्फरपुर और भागलपुर में भी इसी तरह की वारदातें हो चुकी हैं।
- जनवरी 2025: पटना में 10 करोड़ की ज्वेलरी लूट
- दिसंबर 2024: भागलपुर में बैंक डकैती
- नवंबर 2024: मुजफ्फरपुर में सोने-चांदी की दुकान में 12 करोड़ की लूट