बिहार के मधुबनी की बिस्फी विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल ने विधानसभा के बाहर मीडिया से बातचीत में बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि मुस्लिम लोग घर क अंदर ही रहें और हिंदुओं को बिना किसी बाधा से उनका त्योहार मनाने दें। बीजेपी विधायक के इस बयान पर सियासी पारा चढ़ गया है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने विधानसभा के बहार प्रेस कांफ्रेंस कर सीएम नीतीश से बचौल पर कार्रवाई करने की मांग की है।
होली जुमा साथ-साथ.. बचौल के बयान से बिहार में गरमाई सियासत, RJD ने कहा- BJP बिगाड़ेगी सौहार्द
हरिभूषण बचौल पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बड़ा हमला बोला है। साथ ही मुख्यमंत्री को भी लपेटे में ले लिया है। तेजस्वी ने कहा कि बचौल का राज है क्या? या उनके बाप का राज है। ये बचौल है कौन?, कैसे इस तरह का बयान दे सकते हैं। सरकार के मुख्यमंत्री कहां है, अचेत अवस्था में हैं। तेजस्वी ने कहा कि महिलाएं जब अपने सम्मान और अधिकारों के लिए आवाज उठाती हैं, तो मुख्यमंत्री जी उन्हें डांट देते हैं। अति पिछड़ा और दलित महिलाओं को डांट देते हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पास बचौल को बुलाकर डांटने की हिम्मत है क्या? पता नहीं कहां गायब हैं।
वैसे जेडीयू में भाजपा और संघ का पूरा प्रभाव हो ही गया है। तेजस्वी यादव ने कहा कि ये बिहार है। यहां लालू प्रसाद यादव की विचारधारा चलती है। हमारे देश की तहजीब गंगा-जमुनी की है।ऐसे बचौल जैसे लोग आएंगे जायेंगे। देश की एकता टूटने वाली नहीं है। तेजस्वी यादव ने कहा कि विधायक बचौल को याद रखना चाहिए कि यह बिहार है, जहां RSS-BJP और संघ परिवार के मंसूबे हर बार नाकाम हो जाते हैं। उन्हें लगता है कि वे हमारे मुस्लिम भाइयों में आतंक फैला सकते हैं। लेकिन हमारा देश ऐसा है जहां हर एक मुसलमान की रक्षा कम से कम पांच से छह हिंदू करेंगे।