दिल्ली से लोकसभा चुनाव लड़ने वाले कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार अब बिहार में सक्रिय होंगे। कांग्रेस बिहार में राजद के साथ गठबंधन में है। पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को 70 सीटें मिली थी, लेकिन वह मात्र 19 सीट ही जीत पाई थी। अब पार्टी बिहार में अपनी स्थिति मजबूत करने के लिए युवा चेहरों को चुनावी मैदान में उतार रही है। कन्हैया कुमार आज पटना पहुंचे हैं। प्रदेश कार्यालय सदाक़त आश्रम में पार्टी की तरफ से आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में निर्णय लिया गया कि आगामी 16 मार्च से यूथ कांग्रेस और NSUI मिल कर बिहार में नौकरी दो पलायन रोको पद यात्रा निकालने वाली है।
बचौल के बाप का राज है.. भाजपा विधायक के बयान पर भड़के तेजस्वी, CM नीतीश पर भी बरसे
यह यात्रा बिहार के विभिन्न जिलों का भ्रमण का राजधानी पटना में समाप्त होगी। इस पदयात्रा का मुख्य मुद्दा नौकरी शिक्षा और पलायन होगा। इसकी शुरुआत वो चंपारण में भितिहरवा गांधी आश्रम से करेंगे। बताया जा रहा है कि यात्रा के फाइनल अप्रूवल को लेकर कन्हैया 12 मार्च को राहुल गांधी से दिल्ली में मुलाकात भी कर सकते हैं। इसी दिन दिल्ली में बिहार कांग्रेस नेताओं की चुनावी तैयारियों के लिए राहुल गांधी और पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के साथ बैठक भी हो सकती है।

इस दौरान कांग्रेस बिहार के नए प्रभारी कृष्णा अल्लाहवारु ने सरकार पर तंज कसते हुए बिहार सरकार को पलायन सरकार कह दिया। साथ ही एनएसयूआई के राष्ट्रीय प्रभारी कन्हैया कुमार ने पलायन के मुद्दे पर सरकार को जमकर घेरा और पढ़ाई दवाई और कमाई के लिए युवा बिहार से पलायन करने को मजबूर है। इसके अलावा बिहार में चल रहे BPSC आंदोलन का भी समर्थन किया। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान भारतीय राष्ट्रीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रभारी सह बिहार प्रभारी कृष्णा अल्लावारु, एनएसयूआई के राष्ट्रीय प्रभारी कन्हैया कुमार, भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भानु चिब और एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी सहित कांग्रेस के तमाम नेता मजूद रहे।

बता दें कि 16 मार्च से 14 अप्रैल तक कांग्रेस के युवा–छात्र नेता और कार्यकर्ता बिहार को नौकरी दो यात्रा निकालेंगे. इसमें कांग्रेस के छात्र इकाई एनएसयूआई के प्रभारी कन्हैया कुमार भी शामिल होंगे। यात्रा 4 हफ्तों में लगभग 20 जिलों से होकर गुजरेगी। यात्रा के जरिए पार्टी रोजगार, पेपरलीक और पलायन आदि के मुद्दों के जरिए युवाओं को पार्टी से जोड़ने की कोशिश करेगी।