नई दिल्ली: राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र यानी NCDC ने अपने रिर्पोट में कहा कि स्वाइन फ्लू देशभर में एक बार फिर से पांव पसारने लगा है। देश के 8 राज्यों में स्वाइन फ्लू (Swine Flu) यानी एच1एन1 वायरस संक्रमण काफी तेजी से बढ़ रहा है। इसकी वजह से सरकार की चिंता एक बार फिर से बढ़ गई है। बता दें इस साल जनवरी महीने में 16 राज्यों में 516 लोग स्वाइन फ्लू संक्रमण की चपेट में आए थे। वहीं 6 लोगों की मौत इलाज के दौरान हो गई थी।
सबसे ज्यादा यानी कि 4 लोगों की मौत केरल में और कर्नाटक और हिमाचल प्रदेश में 1-1 मौतें हुई थीं। राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र यानी NCDC की रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली, कर्नाटक, केरल और तमिलनाडु में हालात काफी गंभीर हैं। NCDC ने स्वाइन फ्लू को लेकर तमिलनाडु, पुडुचेरी, केरल, महाराष्ट्र, जम्मू-कश्मीर, गुजरात, कर्नाटक और दिल्ली में निगरानी बढ़ाने की अपील की गई है। NCD ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय को सौंपी रिपोर्ट में बताया कि 2024 में 20,414 लोग संक्रमण की चपेट में आए थे, जिनमें 347 की मौत हो गई थी।
वहीं साल 2019 में सबसे ज्यादा 28,798 मामले दर्ज किए गए थे, जिनमें 1,218 लोगों की मौत हो गई थी। एच1एन1 एक तरह का इन्फ्लूएंजा वायरस है, जिसे स्वाइन फ्लू भी कहा जाता है पहले ये वायरस सिर्फ सूअरों को प्रभावित करता था, लेकिन अब यह मनुष्यों को भी संक्रमित कर रहा है बुखार, थकान, भूख न लगना, खांसी, गले में खराश, उल्टी और दस्त इस बीमारी के लक्षण हैं यह मरीज के ऊपरी और मध्य श्वसन तंत्र को प्रभावित करता है। बता दें कोरोना की तरह इस बीमारी में भी एक से दूसरे व्यक्ति को संक्रमित करने की क्षमता है।