दरभंगा की मेयर अंजुम आरा ने 14 मार्च को आने वाली होली से पहले एक विवादित बयान जारी किया है जिसके बाद से सियासी बवाल मच गया। बयान में दरभंगा की मेयर अंजुम आरा ने शहरवासियों से कहा है कि जुम्मा का समय नहीं बदला जा सकता है। उन्होंने कहा कि हमारे हिंदू भाई होली के दिन दोपहर 12:30 से 2:00 बजे तक होली न मनाएं। उन्होंने कहा कि जुमे का समय किसी भी हालत में नहीं बढ़ाया जा सकता, इसलिए होली पर दो घंटे का ब्रेक होना चाहिए। अब इस मामले पर सियासी प्रतिक्रिया भी आनी शुरू हो गई है।
‘भाजपाई चाशनी’ में लपेटा हुआ अशोक चौधरी का बयान, दरभंगा मेयर अंजुम को JDU से निकलवाने पर तुले
इसपर राजद नेता विधायक अख्तरुल इमान शाहीन ने कहा कि जो भी हमारी एकता और संविधान को तोड़ता है उसे उल्टा टांग देना चाहिए। चाहे वह बचौल हो या फिर कोई और। हमारी एकता और भाई चारे के खिलाफ कोई भी जो एक शब्द भी बोलता हो उस पर FIR करके जेल में बंद कर देना चाहिए। शाहीन ने कहा कि भाजपा बख़ौला गई है।

ये बुचौल या जो भी ऐसा बयान दे रहे उनकी यह बौखलाहट तेजस्वी यादव की बढ़ती लोकप्रियता की वजह से है। उन्होंने कहा कि तमाम सर्वे रिपोर्ट में तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री बनने वाले हैं।इसलिए भाजपा के लोग ध्रुवीकरण करने के लिए बाबाओं को बिहार में बुला रहे हैं। केन्द्रीय मंत्री आ रहे हैं। आरएसएस प्रमुख आ रहे हैं। पीएम मोदी आ रहे। उन्होंने कहा कि राजद सनातन विरोधी नहीं है, जो गलत बोलता है उसका विरोध करते हैं। जो तोड़ने की बात करते हैं उनको उल्टा टांग देना चाहिए, वो चाहें जो हो।