नासा द्वारा निर्धारित एक अहम मिशन में आई तकनीकी समस्याओं के चलते अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स (Sunita Williams) और बुच विल्मोर की धरती पर वापसी एक बार फिर से टल गई है। पिछले नौ महीनों से अंतरिक्ष में फंसी इन दोनों अंतरिक्ष यात्रियों को वापस लाने के लिए नासा ने क्रू-10 नामक स्पेसशिप लॉन्च करने की योजना बनाई थी, लेकिन तकनीकी कारणों से इस मिशन को स्थगित कर दिया गया है।
जाफर एक्सप्रेस हमले के पीछे है अफगानिस्तान का हाथ? असहाय हुआ पाक बंधक बने लोग
अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा ने 12 मार्च को इस मिशन को फ्लोरिडा से SpaceX के फाल्कन 9 रॉकेट से लॉन्च करने की योजना बनाई थी। इस मिशन के तहत चार नए अंतरिक्ष यात्री इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) के लिए रवाना होने वाले थे, जो सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर की जगह लेंगे। हालांकि, नासा ने एक बयान जारी कर बताया कि फाल्कन 9 रॉकेट के ग्राउंड सपोर्ट क्लैंप आर्म के हाइड्रोलिक सिस्टम में तकनीकी दिक्कत आ गई, जिससे लॉन्चिंग को रद्द करना पड़ा।
क्या है मॉरीशस और बिहार का कनेक्शन.. कौन हैं पीएम डॉ. नवीनचंद्र रामगुलाम?
अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने हाल ही में स्पेस एक्स के CEO एलन मस्क से इस मिशन की जिम्मेदारी ली, जिसमें उन्होंने सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर को सुरक्षित रूप से धरती पर वापस लाने की बात कही। ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा, “यह भयानक है कि बाइडेन प्रशासन ने इन अंतरिक्ष यात्रियों को इतने लंबे वक्त तक वहां छोड़ रखा है।” इस पर एलन मस्क ने भी जवाब देते हुए कहा कि वह इसका समाधान करेंगे और उन्हें जल्द से जल्द वापस लाया जाएगा।
पाकिस्तान की बड़ी फजीहत.. राजदूत को अमेरिका ने किया डिपोर्ट.. छुट्टिया मनाने पहुंचे थे लॉस एंजिल्स
सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर को बोइंग और नासा के ‘जॉइंट क्रू फ्लाइट टेस्ट मिशन’ के तहत स्टारलाइनर स्पेसक्राफ्ट से अंतरिक्ष भेजा गया था। इन दोनों को इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन में 8 दिन रुकने के बाद धरती पर लौटना था। इस मिशन का मुख्य उद्देश्य स्पेसक्राफ्ट की क्षमता का परीक्षण करना था, जिससे यह साबित किया जा सके कि वह एस्ट्रोनॉट्स को सुरक्षित रूप से स्पेस स्टेशन तक ले जा सकता है और फिर वापस ला सकता है।