पालघर: महाराष्ट्र के पालघर जिले में एक सूटकेस के अंदर एक महिला का सिर मिलने के से हड़कंप मच गया। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। एक अधिकारी ने शुक्रवार को घटना के बारे में जानकारी दी। बताया जा रहा है कि कुछ बच्चों को खेल के दौरान एक लावारिस सूटकेस दिखा। बच्चों ने उत्सुकता के साथ सूटकेस खोला तो सूटकेस में एक महिला का बिना शरीर के सिर्फ सिर मिला। आनन-फानन में पुलिस को सूचना दी गई, फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मांडवी थाने के अधिकारी ने बताया कि ‘फोरेंसिक’ विशेषज्ञ साक्ष्य जुटाने के लिए घटनास्थल का दौरा करेंगे। इसके अलावा हत्या की गुत्थी सुलझाने के लिए जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। अपराधियों को जल्द से जल्द पकड़ा जाएगा। बता दें कि हरियाणा के रोहतक में भी ऐसा ही मामला सामने आया था, जहां कांग्रेस की एक नेता की हत्या कर उसके शव को सूटकेस में भरकर फेंक दिया गया था। कांग्रेस की महिला नेता का सूटकेस में भरा हुआ शव रोहतक के एक बस स्टैंड के पास झाड़ियों से बरामद किया गया था।