जुमे की नमाज़ के साथ-साथ आज बिहार में होली भी मनाई जा रही है। कहीं किसी भी तरह की कोई गड़बड़ी न हो ऐसे में राजधानी में विधि व्यवस्था का ज्यादा लेने के लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खुद आज पटना की सड़कों पर निकले। करीब 45 मिनट तक पटना की विभिन्न सड़कों का पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जायजा लेते रहे। कहीं कोई हुड़दंग तो नहीं हो रहा और राजधानी पटना में लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति कैसी है, देख लेने के बाद जब वह निश्चिन्त हो गए तो फिर एक अन्ने मार्ग स्थित मुख्यमंत्री आवास में लौट आए।
गले में ढोल लटका कर जेसीबी पर चढ़ गये पूर्व सांसद रामकृपाल यादव.. ऐसे मनाई होली
इससे पहले सोशल मीडिया पर होली की बधाई देते हुए सीएम नीतीश ने लिखा कि रंगों के त्योहार होली की बधाई एवं शुभकामनाएं। होली सामाजिक समरसता का प्रतीक है। होली का यह पवित्र त्योहार राज्यवासियों के जीवन में खुशियों के नए रंग लेकर आए। यह पवित्र त्योहार बुराई पर अच्छाई की जीत का भी प्रतीक है। होली का त्योहार प्रेम, भाईचारे एवं सद्भाव के साथ मनाएं।
बता दें कि बिहार पुलिस द्वारा विशेष तैयारी की गई है। बिहार के डीजीपी विनय कुमार ने कहा है कि होली के दिन जुमे की नमाज़ अदायगी को लेकर पुलिस पूरी तरह से अलर्ट मोड में है। उन्होंने कहा कि जिन इलाकों में जुमे की नमाज अदा होनी है उन इलाकों में पुलिस की विशेष तनाती की गई है, ताकि किसी तरह की कोई विधि व्यवस्था की समस्या ना हो।