देशभर में आज पूरे हर्षोल्लास से होली का त्योहार मनाया जा रहा है। वैसे आज रमजान के दूसरे जुमे की नमाज भी है। लिहाजा यूपी, एमपी, छत्तीसगढ़, बंगाल, झारखंड और तेलंगाना समेत कई राज्यों में संवेदनशील इलाकों में पुलिस अलर्ट पर है। दिल्ली से बिहार तक और जम्मू से छत्तीसगढ़ तक के सभी संवेदनशील इलाकों में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है। दिल्ली में 24 इलाकों में पुलिस ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था है। वहीं अयोध्या में होली पर ड्रोन से निगरानी हो रही है तो वहीं कानपुर में संवेदनशील इलाकों के लिए पुलिस कंट्रोल रूम बनाए गए हैं।
नफरती रंग में रंग दिया.. रोहिणी आचार्य ने होली के दिन भाजपा पर साधा निशाना
उधर कई मस्जिदों में जुमे की नमाज का वक्त भी बदल दिया गया है। मस्जिदों को तिरपाल से ढक दिया गया है। इसको लेकर विपक्ष के नेता भाजपा सरकार पर निशाना साध रहे हैं। क्योंकि ऐसा पहली बार नहीं है कि जब दो धर्मों समुदायों के त्योहार साथ पड़ रहे हों, पर इस बार भाजपा नेताओं की बयानबाजी से माहौल गर्म हो गया है। राजद सांसद मनोज कुमार झा ने कहा कि 2022 में भी 18 मार्च को होली और जुम्मा एक ही दिन पड़े और कुछ नहीं हुआ।
होली-जुमा साथ साथ.. पटना में विधि व्यवस्था का जायज़ा लेने खुद निकले सीएम नीतीश कुमार
मनोज कुमार झा ने आगे कहा कि अतिशयोक्तिपूर्ण बयानबाजी की ये नई कवायद ठीक नहीं है। उन्होंने कहा कि हमने अपने त्योहारों को क्या बना लिया है? जश्न मनाने से ज़्यादा हमें इस बात की चिंता है कि कोई दुर्घटना न हो जाए? क्या त्योहार ऐसे ही मनाए जाने चाहिए? उन्होंने कहा कि अगर होली पर आप लिटरेचर ढूंढेंगे तो आपको कई ऐसे अंश मिल जायेंगे जिसमें कोई भेद था ही नहीं। ये बंटवारा जो हो रहा है, जहन का बंटवारा, देश के लिए ठीक नहीं है।