ऑर्डनेंस फैक्ट्री फिरोजाबाद के चार्जमैन रविंद्र कुमार और उसके साथी को यूपी एटीएस ने आगरा से गिरफ्तार किया है. रविंद्र, पाकिस्तान में बैठे ISI हैंडलर को फैक्ट्री से जुड़े गोपनीय दस्तावेज भेज रहा था.
एटीएस को रविंद्र के मोबाइल से व्हाट्सएप चैट और कई अहम दस्तावेज मिले हैं. एजेंसियां अब इस मामले की गहराई से जांच कर रही हैं. जांच में पता चला कि पिछले साल फेसबुक पर रविंद्र की दोस्ती ‘नेहा शर्मा’ नाम की लड़की से हुई थी, जिसने खुद को पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी से जुड़ा बताया. पैसों के लालच में फंसकर रविंद्र कुमार ने उसे कई गोपनीय दस्तावेज भेजे
ATS को रविंद्र कुमार के मोबाइल की गैलरी से ऑर्डिनेंस फैक्ट्री के सीनियर अफसरों और 51 गोरखा राइफल्स के अफसरों द्वारा लॉजिस्टिक ड्रोन के ट्रायल से जुड़ी गोपनीय जानकारी मिली है. इसके अलावा, फिरोजाबाद के हजरतपुर स्थित ऑर्डिनेंस फैक्ट्री की डेली प्रोडक्शन रिपोर्ट, ड्रोन, गगनयान प्रोजेक्ट, स्क्रीनिंग कमेटी का कॉन्फिडेंशियल लेटर और पेंडिंग रिक्विजिशन लिस्ट जैसी संवेदनशील जानकारी भी बरामद हुई है,जिसे रविंद्र ने ISI एजेंट को भेजा था.
ATS पूरे मामले की गहन जांच कर रही है ताकि पूरे नेटवर्क का पर्दाफाश किया जा सके. सूत्रों के मुताबिक, पूछताछ में और भी बड़े खुलासे हो सकते हैं.