बॉलीवुड एक्टर आमिर खान (Aamir Khan) ने 14 मार्च को अपना 60वां बर्थडे सेलिब्रेट किया. अपने जन्मदिन से पहले उन्होंने फैंस को एक बड़ा सरप्राइज दिया और अपनी नई पार्टनर, गौरी स्प्रैट (Gauri Spratt) से मिलवाया. उन्होंने मुंबई में मीडिया से बातचीत करते हुए इस बात का खुलासा किया कि वह गौरी को डेट कर रहे हैं, जो बैंगलुरु से हैं. इस दौरान दोनों ने एक-दूसरे के बारे में कुछ बातें शेयर कीं.
गौरी स्प्रैट हेयरड्रेसिंग के प्रोफेशनल बैकगाउंड से आती हैं और उन्होंने यूनिवर्सिटी ऑफ आर्ट्स, लंदन से फैशन, स्टाइलिंग और फोटोग्राफी में FDA की डिग्री हासिल की है। गौरी की मां तमिलियन और पिता आयरिश हैं और उनके दादा स्वतंत्रता सेनानी थे। इसके अलावा वह एक छह साल के बेटे की मां भी हैं। हालांकि आमिर खान ने पैप्स को गौरी की फोटो लेने से मना कर दिया। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स बताती हैं कि आमिर और गौरी का रोमांस कुछ साल पहले शुरू हुआ था,लेकिन वे एक-दूसरे को 25 साल से जानते हैं।
आमिर खान का फ़िल्मी सफ़र
मुंबई में 14 मार्च 1959 को आमिर खान का जन्म हुआ था। आमिर खान का असली नाम मोहम्मद आमिर हुसैन है। वह पिछले तीन दशक से बॉलीवुड में राज कर रहे हैं। आमिर खान का फिल्मी करियर काफी शानदार और उतार-चढ़ाव भरा रहा है। वह एक बेहतरीन एक्टर होने के साथ ही शानदार डायरेक्टर, प्रोड्यूसर और राइटर भी हैं। आमिर खान सिर्फ एक समय पर एक ही प्रोजेक्ट पर काम करते हैं और वह अपनी फिल्म को बेहतर बनाने के लिए अपनी पूरी जी जान लगा देते हैं।
मुंबई-दिल्ली के बीच होगा WPL का फाइनल.. जानिए कब और कहां होगा मैच
जब आमिर खान ने फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा तो कुछ लोगों ने उनके नाम को बहुत लंबा बताया। जिसके बाद उन्होंने अपना नाम छोटा कर लिया और बॉलीवुड पर राज करने लगे। फिर धीरे-धीरे वह इंडस्ट्री में मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहलाने लगे। अभिनेता ने फिल्मी करियर की शुरूआत में हर तरह की फिल्में की हैं। लेकिन फिल्म ‘दिल चाहता है’ के बाद आमिर खान का करियर बहुत तेजी से ऊंचा उठा। वहीं अभिनेता फिल्म की बारीकियों पर भी ध्यान देने लगे।
फिल्म ‘दिल चाहता है’ के बाद आमिर खान ने ‘लगान’, ‘गजनी’, ‘3 ईडियट्स’, ‘तारे जमीं पर’ और ‘पीके’ जैसी फिल्में कीं। इन सभी फिल्मों को दर्शकों का खूब प्यार मिला। आमिर आज भी हिट फिल्मों की गारंटी माना जाते हैं। लेकिन पहली फिल्म के फ्लॉप होने के बाद आमिर खान को लगने लगा था कि उनका फिल्मी करियर खत्म हो गया है।