बिहार की राजनीति में होली के रंग अभी उतरे भी नहीं थे कि केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने एक नया सियासी रंग घोल दिया। उन्होंने घोषणा की कि “नवंबर में बिहार में एक और होली मनेगी, और यह होली NDA की होगी।” उनका दावा है कि बिहार में एकतरफा माहौल बन चुका है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोच वाली सरकार बनने जा रही है।
यह भी पढ़ें : Bihar Politics : JDU में निशांत कुमार की एंट्री पर फिर तेज हुई अटकलें
NDA के लिए ‘सियासी होली’, नवंबर में सत्ता के रंग?
पटना के 1-व्हीलर रोड स्थित लोजपा कार्यालय में चिराग पासवान ने रंग-गुलाल उड़ाते हुए यह बड़ा बयान दिया। इस मौके पर उनकी मां रीना पासवान, पार्टी के सांसद और वरिष्ठ नेता मौजूद थे। चिराग ने अपने समर्थकों के बीच उत्साह भरते हुए कहा कि “बिहार में अब चुनाव की होली होगी। यह होली सिर्फ रंगों की नहीं, बल्कि सत्ता की होगी, जहां हर जगह NDA का रंग चढ़ेगा। बिहार में एनडीए की सरकार बड़े बहुमत से आने वाली है। यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विकास की सोच को समर्थन देने वाली सरकार होगी।”
‘रामविलास पासवान की विरासत’ पर चिराग का दावा मजबूत
चिराग पासवान ने इस अवसर पर अपने पिता और दिग्गज नेता रामविलास पासवान को भी याद किया। उन्होंने कहा कि “लंबे समय बाद हम उसी जगह पर होली मना रहे हैं, जिसे हमारे पिता की विरासत माना जाता था। यह मेरे लिए भावुक करने वाला क्षण है।”
गौरतलब है कि यह वही लोजपा कार्यालय है जिस पर कुछ साल तक चिराग के चाचा पशुपति पारस का कब्जा रहा। बीते नवंबर में ही यह कार्यालय दोबारा चिराग को सौंप दिया गया। ऐसे में चिराग की इस होली के सियासी मायने भी निकाले जा रहे हैं।