होली के उल्लास भरे माहौल में तब चीख-पुकार मच गई जब रंगों के बीच गोलियों की आवाज गूंज उठी। बिहार के मुंगेर जिले के शंकरपुर मिल्की गांव में दबंगों ने मामूली विवाद में ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी, जिससे एक 16 वर्षीय किशोर की मौके पर ही मौत हो गई और दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
यह भी पढ़ें : होली के बाद प्रवासियों की वापसी शुरू, रेलवे ने दी राहत, स्पेशल ट्रेनों का हुआ ऐलान
घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र की है, जहां भोला कुमार (16) और गोलू कुमार (18) अपने घर के पास होली के गीत बजा रहे थे। होली के माहौल में दोनों युवक रंग-गुलाल उड़ाते हुए जश्न मना रहे थे, लेकिन यह खुशी ज्यादा देर तक नहीं टिक पाई। स्थानीय दबंग मंटू यादव, फूको यादव, अनिल यादव, प्रशांत यादव, नवोद यादव और तीन-चार अन्य लोग वहां पहुंचे और गाना बंद करने के लिए धमकाने लगे।
युवकों ने जब संगीत बंद करने से इनकार किया, तो दबंगों ने पहले झगड़ा किया और फिर अचानक ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं। देखते ही देखते माहौल रंगों से लथपथ जश्न से बदलकर खून से सने मातम में तब्दील हो गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, फायरिंग के दौरान भोला कुमार को गोली लगी और उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वहीं, गोलू कुमार को भी गोली लगी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। गांव में घटना के बाद कोहराम मच गया। लोग भागते-दौड़ते भोला को बचाने पहुंचे, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।
घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। हालांकि, अपराधी अभी फरार हैं, लेकिन पुलिस का दावा है कि जल्द ही दोषियों को गिरफ्तार किया जाएगा।