बिहार की राजधानी पटना स्थित आईआईटी (IIT) में होली के दिन केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) की छापेमारी ने हड़कंप मचा दिया। जब पूरे राज्य में लोग रंग-गुलाल में सराबोर थे, तब IIT परिसर में CBI टीम की मौजूदगी से माहौल गर्मा गया।
शुक्रवार को मिली जानकारी के मुताबिक, CBI की दिल्ली से आई टीम ने करीब चार घंटे तक गहन जांच-पड़ताल की। जांच के दौरान टीम ने कई महत्वपूर्ण फाइलें और दस्तावेज जब्त किए। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह छापेमारी IIT पटना में चल रहे एक ऑनलाइन कोर्स में कथित अनियमितताओं को लेकर की गई।
PMO तक पहुंची थी शिकायत, अब CBI कर रही जांच!
छात्रों द्वारा की गई शिकायतें इस पूरे मामले की जड़ बताई जा रही हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, छह महीने पहले कुछ छात्रों ने प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) को पत्र और ईमेल भेजकर ऑनलाइन कोर्स में नियमों के उल्लंघन का आरोप लगाया था। यह भी आरोप लगाया गया कि कोर्स के संचालन में पारदर्शिता नहीं थी और इसमें वित्तीय गड़बड़ी हुई है।
छात्रों की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए PMO ने CBI को मामले की जांच के निर्देश दिए। इसके बाद केंद्रीय एजेंसी ने अपनी पड़ताल शुरू कर दी। हाल ही में, CBI की टीम ने बुधवार को भी IIT पटना में छापा मारा था, जिसमें आठ घंटे की गहन जांच के बाद एजेंसी ने कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज जब्त किए थे।
ऑनलाइन कोर्स ही नहीं, खरीद-फरोख्त में भी अनियमितताओं की आशंका!
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, केवल ऑनलाइन कोर्स ही नहीं, बल्कि IIT पटना में कंप्यूटर और फर्नीचर की खरीद में भी बड़े घोटाले की आशंका जताई जा रही है। इस पहलू पर भी CBI जांच कर रही है। संभावना जताई जा रही है कि जल्द ही इस मामले में बड़े खुलासे हो सकते हैं।
क्या पटना IIT में कोई बड़ा घोटाला छुपा है?
इस छापेमारी ने शिक्षा जगत में हलचल पैदा कर दी है। IIT पटना, जो देश के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थानों में से एक है, वहां CBI की छानबीन से यह सवाल उठने लगे हैं कि क्या संस्थान में किसी बड़े घोटाले को दबाने की कोशिश की जा रही थी?
अब सबकी निगाहें CBI की अगली कार्रवाई पर टिकी हैं। अगर जांच में अनियमितताओं की पुष्टि होती है, तो यह मामला सिर्फ बिहार ही नहीं, बल्कि पूरे देश में सुर्खियां बना सकता है। क्या IIT पटना में शिक्षा की आड़ में कोई बड़ा खेल चल रहा था? आने वाले दिनों में यह रहस्य उजागर हो सकता है।