बिहार में पुलिसकर्मियों पर हमले की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। अररिया में भीड़ द्वारा एएसआई राजीव रंजन की निर्मम हत्या के दो दिन बाद ही मुंगेर में एक और खौफनाक वारदात सामने आई है। इस बार भीड़ ने एएसआई संतोष कुमार सिंह पर जानलेवा हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया।
यह भी पढ़ें : बिहार में चौथे एयरपोर्ट से उड़ान शुरू करने की तैयारी, जानिए कहां तक पहुंचा काम
घटना शुक्रवार रात मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नंदलालपुर की है, जहां दो गुटों में हिंसक झड़प हो रही थी। डायल 112 पर सूचना मिलते ही एएसआई संतोष कुमार सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे, लेकिन हालात बेकाबू थे। पुलिस जब झगड़ा शांत कराने की कोशिश कर रही थी, तभी उग्र भीड़ ने उन पर हमला बोल दिया। अचानक किसी ने धारदार हथियार से एएसआई संतोष कुमार सिंह के सिर पर वार कर दिया।
खून से लथपथ पुलिस अधिकारी, अस्पताल में भर्ती
हमले के बाद एएसआई संतोष कुमार सिंह मौके पर ही लहूलुहान होकर गिर पड़े। उनके सिर से लगातार खून बहने लगा, जिससे उनकी हालत नाजुक हो गई। तुरंत ही साथी पुलिसकर्मियों ने उन्हें मुंगेर के अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया है।