सारण जिले में होली का दिन बवाल का दिन साबित हुआ। जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में दर्जनों मारपीट की घटनाएं हुई है। वही एक हत्या भी हुई है। रात होते-होते होली हुड़दंग को लेकर जिले के कोपा थाना क्षेत्र में हुई चाकू बाजी में एक ही परिवार से तीन लोग जख्मी हो गए हैं। जिन्हें छपरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है। जख्मी में कोपा थाना क्षेत्र के रेवाड़ी गांव निवासी स्वर्गीय ललन राय के 28 वर्षीय पुत्र शिव कुमार राय को चाकू मार कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया गया जबकि उस दौरान 40 वर्षीय शिवजी राय, 70 वर्षीय शंभू राय शामिल है, जिनका उपचार छपरा सदर अस्पताल में चल रहा है। हालांकि इस मामले में बयान दर्ज नहीं हो सका है वही जख्मी शिवकुमार राय के द्वारा बताया गया कि गांव के कुछ लोगों के द्वारा अचानक उनके ऊपर हमला बोलकर मारपीट किया गया है। वही चाकू घोंपकर उन्हें जख्मी किया गया है।
भूमि विवाद को लेकर एक हत्या
सारण जिले में होली हुड़दंग के नाम रहा. जिले में होली के दिन जहां भूमि विवाद को लेकर एक हत्या हुई है, वही होली हुड़दंग के दौरान शहर से लेकर गांव-गांव तक अनेकों मारपीट की घटनाएं हुई है और दर्जनों महिला-पुरुष जख्मी हुए हैं। जिनका उपचार छपरा सदर अस्पताल में चल रहा है। बड़ी खबर जिले के अवतार नगर थाना क्षेत्र से सामने आई है जहां भूमि विवाद को लेकर एक व्यक्ति की हत्या की गई है। जिले के अवतारनगर थानांतर्गत झौआ स्वर्णा टोला में भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में हुई झड़प में लाठी-डंडे से पीट-पीट कर एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई है।
मोतिहारी में खून से सनी होली: मुखिया के दरवाजे पर चला चाकू, एक की मौत, तीन घायल
उपचार के लिए सदर अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में उसकी मौत हुई है। मृतक स्थानीय निवासी परशुराम राय का पुत्र कृष्ण राय बताया गया है। इस सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है। वही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा गया है, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने की प्रक्रिया की जा रही है। इस मामले त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस के द्वारा तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है। वहीं इस घटना के बाद घर परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
छिटपुट घटनाओं में दर्जनों जख्मी
होलिका दहन के दौरान लकड़ी चोरी करने को लेकर शहर के नगर थाना अंतर्गत छोटा तेलपा मोहल्ला में हुई जमकर मारपीट में एक पक्ष से पांच लोग जख्मी हुए हैं। जख्मी में नगर थाना क्षेत्र के छोटा तेलपा मोहल्ला निवासी हुस्ना बेगम, कमाल अशरफ, अमजद खान, अख्तर खान, नबी हुसैन शामिल है। वही शहर के भगवान बाजार स्थानांतर का छोटा ब्रह्मपुर मोहल्ला में दो पक्षों के बीच झड़प में जख्मी हुए हैं। जख्मी में छोटा ब्रह्मपुर मोहल्ला निवासी वीरेंद्र राय, परमेश्वर राय, सलेहर देवी, सनपातो देवी, रितु कुमार, पार्वती देवी, बिंदु देवी, कांति देवी, शारदा देवी, उमेश राय, पंकज राय, सत्येंद्र राय, मनोज कुमार, धर्मेंद्र राय, सत्येंद्र राय, गुड्डू राय सहित अन्य जख्मी हुए हैं।

वहीं जिले के अलग-अलग क्षेत्र में हुई मारपीट की घटनाओं में मकेर थाना क्षेत्र निवासी लक्ष्मण राय, पंकज कुमार, शिवाजी राय, नाच गान के दौरान एक जेंडर पूजा कुमारी, रोशन राज, ईश्वरपुर थाना क्षेत्र के धाम निवासी अमन महतो एवं शैलेश महतो, बनियापुर थाना क्षेत्र निवासी रितेश कुमार, मुकेश कुमार, शशि कुमार, कोपा निवासी राजीव राय, एकमा निवासी प्रीति कुमारी, महेंद्र सिंह, खैरा निवासी श्रवण कुमार, रामानंद यादव, मनीष कुमार सहित अन्य शामिल है। वही जोगीरा के दौरान शहर के भगवान बाजार थाना अंतर्गत श्याम चौक मोहल्ला में जमकर मारपीट हो गई। इसमें स्थानीय निवासी विजय कुमार चौधरी, आकाश कुमार चौधरी, राजा कुमार चौधरी सहित अन्य लोग जख्मी हुए हैं।