बिहार की बिगड़ती कानून-व्यवस्था को लेकर नेता प्रतिपक्ष और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने एक बार फिर से नीतीश सरकार पर जोरदार हमला बोला है। उन्होंने राज्य में अपराध के बढ़ते मामलों को लेकर सत्ताधारी गठबंधन (NDA) पर गंभीर आरोप लगाए और कहा कि बिहार अब “भगवान भरोसे” चल रहा है।
“सत्ता, अपराधी और पुलिस का गठजोड़”
तेजस्वी यादव ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए लिखा कि “बिहार में सत्ता संरक्षित, सत्ता संपोषित और सत्ता प्रायोजित अपराध अपने चरम पर है। सत्ता, अपराधी और पुलिस के गठजोड़ ने नागरिकों का जीना मुहाल कर दिया है। अपराधियों द्वारा खुलेआम पुलिसकर्मियों की हत्याएं हो रही हैं, हर महीने सैकड़ों हत्या के मामले सामने आ रहे हैं और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बस कुर्सी बचाने में लगे हैं।”
“बिहार में सरकार सोई हुई है”
तेजस्वी ने कहा कि मुख्यमंत्री कानून-व्यवस्था पर पूरी तरह विफल हो चुके हैं। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि “नीतीश कुमार का एक ही फॉर्मूला है—सब कुछ जाए भाड़ में, बस कुर्सी की जुगाड़ में!”
नौबतपुर हत्याकांड पर पीड़ितों से मिले तेजस्वी
तेजस्वी यादव शनिवार को नौबतपुर हत्याकांड के पीड़ित परिवारों से मिलने एम्स पटना पहुंचे। उन्होंने पीड़ितों को हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया और कहा कि अपराधियों को सजा दिलाने के लिए उनकी पार्टी हर स्तर पर लड़ाई लड़ेगी।
उन्होंने बिहार पुलिस पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि“बिहार में अपराधियों की पकड़ कमजोर है क्योंकि यहां की पुलिस अपराधियों की क्रय शक्ति को ज्यादा महत्व देती है। यही वजह है कि शराब माफिया, तस्कर और अपराधी सत्ता के करीबी बन जाते हैं। एक विशेष टैक्स सिस्टम के कारण काबिल अधिकारियों की बजाय भ्रष्ट और नकारा अफसरों की पोस्टिंग हो रही है।”
“भ्रष्टाचार और रिश्वतखोरी चरम पर”
तेजस्वी ने पुलिस थानों में व्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर कहा कि “बिहार के थानों में भ्रष्टाचार और रिश्वतखोरी ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। पुलिस अपराधियों को पकड़ने से ज्यादा पैसे बनाने में व्यस्त है। कानून-व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है और बिहार सरकार गहरी नींद में सोई हुई है।”