उत्तर मध्य रेलवे ने कानपुर-लखनऊ जाने वाली 32 ट्रेनों को बंद करने का फैसला किया है। ये ट्रेनें, 30 मार्च के बाद ही चल सकेंगी। दरअसल रेलवे ने गंगा पुल पर ट्रैक के काम क़ो पूरा करने के लिए ये फैसला लिया है। इसके अलावा कई ट्रेनों का रूट भी डायवर्ट किया गया है। उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल की तरफ से लखनऊ से कानपुर के बीच बने गंगा पुल पर मरम्मत का काम होना है। इसी वजह से रेलवे ने ये बड़ा फैसला लिया है।
कांग्रेस और NSUI की ‘नौकरी दो, पलायन रोको यात्रा’ शुरू.. मोतिहारी में हुआ जोरदार स्वागत
रेलवे के इस ब्लॉक की वजह से होली के बाद यात्रियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। रेलवे के ब्लॉक लिए गए फैसले से 42 दिनों तक झांसी, मुंबई, पुणे, गोरखपुर समेत अन्य रूटों की नीलांचल, शताब्दी जैसी 74 ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा। इस कारण होली के बाद वापसी करने वाले यात्रियों को परेशानी हो सकती है। इस मामले में सीनियर डीसीएम कुलदीप तिवारी ने बताया कि एक बड़ा ट्रैफिक ब्लॉक लिया गया है, जिसके कारण रोजाना 9 घंटे के लिए रेलखंड बंद रहेगा।
1 मई तक कुछ ट्रेनें पूरी तरह रद्द
20 मार्च से 1 मई तक कुछ ट्रेनें पूरी तरह रद्द रहेंगी, जैसे 51813/14 झांसी-लखनऊ और 64203/04 लखनऊ-कानपुर सेंट्रल मेमू। वहीं कुछ ट्रेनें देर से चलेंगी, जैसे 64211 लखनऊ-कानपुर मेमू डेढ़ घंटे, 07076 गोरखपुर-हैदराबाद 150 मिनट और 05053 गोरखपुर-बांद्रा स्पेशल दो घंटे की देरी से चलेंगी।
JDU की पोस्टर में नीतीश कुमार के साथ छा गये निशांत कुमार.. होली पर हुई पॉलिटिकल एंट्री !
कुछ ट्रेनें अब लखनऊ-मुरादाबाद के रास्ते चलेंगी, जैसे गोरखपुर आनंदविहार, मऊ आनंदविहार, 12003 शताब्दी एक्सप्रेस, 15557 दरभंगा आनंदविहार और 15705 कटिहार दिल्ली लखनऊ. ये ट्रेनें कानपुर, टुंडला और अलीगढ़ स्टेशन पर नहीं रुकेंगी। वहीं इसके अलावा, कुछ ट्रेनें जैसे 20921/22 लखनऊ-बांद्रा, 19670/69 पाटलिपुत्र-उदयपुर और 12179/80 लखनऊ-आगरा फोर्ट बदले रूट से लखनऊ शाहजहांपुर कासगंज के रास्ते चलेंगी।
सीनियर डीसीएम कुलदीप तिवारी का बयान
इस मामले में सीनियर डीसीएम कुलदीप तिवारी का बयान सामने आया है। उन्होंने बताया है कि मेगा ट्रैफिक ब्लॉक लिया गया है। इससे रोजाना 9 घंटे रेलखंड बंद रहेगा। ट्रेनों को गति देने में मदद के लिए पुल की मरम्मत का काम किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि 51813/14 झांसी लखनऊ, 64203/04 लखनऊ कानपुर सेंट्रल मेमू 20 मार्च से 1 मई तक निरस्त रहेगी।




















