नयी दिल्ली: फरवरी गुजरते गर्मी ने दस्तक दे दी थी अब होली बीतते ही गर्मी ने अपना रूप दिखना आरंभ कर दिया है। उत्तर भारत समेत देशभर में गर्मी का सीजन शुरू हो गया है। मौसम विभाग के द्वारा तापमान में लगातार बढ़ोतरी रिकॉर्ड की जा रही है। इस बीच, ओडिशा में 16-18 मार्च के बीच हीटवेव की चेतावनी जारी की गई है। इसके अलावा, झारखंड, गंगीय पश्चिम बंगाल, विदर्भ, उत्तरी तेलंगाना में 16-17 मार्च, छत्तीसगढ़ में 16, उत्तरी इंटीरियर कर्नाटक में 18-20 मार्च के बीच हीटवेव का अलर्ट है।
इसके अलावा पूर्वोत्तर भारत में आंधी तूफान व भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। अरुणाचल प्रदेश में 16 और 17 को तेज बारिश होगी। पिछले 24 घंटे के मौसम की बात करें तो जम्मू कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, अरुणाचल प्रदेश में बारिश हुई। वहीं, असम, लक्षद्वीप, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश, पूर्वी मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, तमिलनाडु, केरल और माहे में भी बरसात हुई। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि अरुणाचल प्रदेश में 16 और 17 मार्च को तेज बारिश होगी।
वहीं, 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी। इसके अलावा, असम, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, त्रिपुरा, मिजोरम में भी 16 और 17 मार्च को बारिश होने वाली है। वहीं, जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड में 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी और बारिश होगी। वहीं, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, राजस्थान में भी 16 मार्च को बारिश, आंधी तूफान व बिजली कड़कने का अलर्ट जारी किया गया है। उत्तर पश्चिम भारत में अगले चार से पांच दिनों में गर्मी बढ़ने वाली है और अधिकतम तापमान में दो से चार डिग्री सेल्सिसयस की बढ़ोतरी होगी। मध्य भारत में अगले 24 घंटे में अधिकतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं आएगा, लेकिन उसके बाद इसमें दो से चार डिग्री की गिरावट रिकॉर्ड की जाएगी।