बिहार की सियासत में एक नए अध्याय की आहट सुनाई दे रही है। जदयू सुप्रीमो और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार की राजनीति में एंट्री की अटकलें जोरों पर हैं। इस बीच, जदयू के वरिष्ठ नेता और संसदीय कार्य मंत्री विजय चौधरी ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि जदयू में वही होगा जो नीतीश चाहेंगे। उनके अनुसार, पार्टी का हर निर्णय नीतीश कुमार के हाथ में है, और अगर वह निशांत को कोई भूमिका सौंपते हैं, तो हर कार्यकर्ता इसे स्वीकार करेगा।
पोस्टरों और तस्वीरों से बढ़ा सस्पेंस
हाल के दिनों में नीतीश कुमार और उनके बेटे निशांत कुमार के पोस्टर जदयू कार्यालय के बाहर देखे गए, जिनमें लिखा था, “जदयू की है पुकार, आइए निशांत कुमार!” इसके अलावा, होली के मौके पर निशांत कुमार को जदयू के शीर्ष नेताओं के साथ देखा गया। राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा, मंत्री विजय चौधरी और राष्ट्रीय महासचिव मनीष वर्मा के साथ उनकी तस्वीरें राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा रही हैं।
क्या निशांत संभालेंगे पिता की राजनीतिक विरासत?
राजनीति से हमेशा दूर रहे निशांत कुमार हाल ही में अपने पिता नीतीश कुमार को फिर से मुख्यमंत्री बनाने की अपील कर चुके हैं। उन्होंने एनडीए से नीतीश कुमार को सीएम फेस घोषित करने की भी मांग रखी थी। ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि क्या यह उनके सक्रिय राजनीति में आने की तैयारी का संकेत है?
विजय चौधरी ने साफ कर दिया है कि आखिरी फैसला नीतीश कुमार लेंगे। हालांकि, जिस तरह पार्टी के वरिष्ठ नेताओं का झुकाव दिख रहा है, उससे यह तय माना जा रहा है कि निशांत कुमार जल्द ही जदयू में कोई महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं।