उत्तरप्रदेश के एटा से एक ख़बर आ रही है l शुक्रवार सुबह पेड़ पर एक युवक का शव लटका मिला। पुलिस ने शव को नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हालांकि इस मामले में पुलिस के पास कोई शिकायत नहीं की गई है। पुलिस का कहना है कि शिकायत मिलने पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह जलेसर पुलिस को सूचना मिली कि मोहल्ला सादात में एक युवक का शव पीपल के पेड़ पर लटका हुआ है। मौके पर पहुंची पुलिस के द्वारा शिनाख्त करने पर कुछ देर बाद ही मृतक की पहचान हो गई। पहचान दीपक (26) पुत्र दिनेश निवासी मोहल्ला सादात के रूप में हुई। घरवालों ने पुलिस को बताया कि वो शनिवार रात को नौ बजे घर से निकले थे उसके बाद से वह घर नहीं लौटे थे। होली होने के कारण घरवालों को लगा कि किसी के घर पर रुक गया होगा।
घरवालों ने बताया कि चार साल पहले मृतक की शादी हुई थी , उसके दो बच्चें है। तीन माह पहले मोहल्ले के ही एक युवक के साथ उसकी पत्नी भाग गयी थी। जिसके कारण वह तनाव में रहता था। दो दिन पहले पत्नी लौट आई और उसके साथ न रहकर जिसके साथ गई थी उसी के साथ रहने लगी। य़ह खबर मिलने से युवक काफी दुःखी हो गया था। जिसके चलते ही उसने गांव के ही पीपल के पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
जानकारी मिलते ही फील्ड यूनिट की भी टीम पहुंच गई। एसएचओ सुधीर राघव का कहना है कि युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है। मामले में कोई तहरीर नहीं मिली है।