बिहार की सियासत में क्राइम और लॉ एंड ऑर्डर को लेकर बयानबाजी तेज हो गई है। राजद नेता और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने हाल ही में बिहार में बढ़ते अपराधों को लेकर सरकार पर जोरदार हमला बोला। उनके इस बयान पर राष्ट्रीय लोक जनता दल (RLM) के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने पलटवार करते हुए कहा कि राबड़ी देवी का चश्मा अब भी RJD के शासनकाल वाला ही है, इसलिए उन्हें वही पुराना दृश्य दिखता है।
“आंकड़े कहां से लाती हैं राबड़ी देवी?”
उपेंद्र कुशवाहा ने सवाल उठाते हुए कहा कि “राबड़ी देवी जिस अपराध वृद्धि की बात कर रही हैं, वे आंकड़े कहां से ला रही हैं, ये तो वही जानें।” उन्होंने आगे कहा कि राज्य में कहीं-कहीं घटनाएं जरूर हुई हैं, लेकिन जिस तरह का डर का माहौल बनाने की कोशिश की जा रही है, उसमें सच्चाई नहीं है।
RJD शासनकाल बनाम वर्तमान सरकार – अपराध पर तकरार
राबड़ी देवी का बयान नीतीश सरकार पर एक सीधा हमला था, जिसमें उन्होंने कहा था कि बिहार में कानून-व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है और सरकार अपराधियों को संरक्षण दे रही है। लेकिन उपेंद्र कुशवाहा ने इसे “झूठा प्रचार” करार देते हुए तंज कसा कि “राबड़ी देवी को हर जगह अपराध ही नजर आता है, क्योंकि उनका नजरिया अब भी 1990 के दशक वाला है।”