छपरा. इसुआपुर प्रखंड के डुमरी छपिया निवासी रुपन राय के परिवार पर कुंभ स्नान के दौरान दुखों का पहाड़ टूट पड़ा, जब उनकी पत्नी माना देवी और छोटी बेटी शोभा कुमारी की दर्दनाक मौत हो गई। इस त्रासदी ने पूरे गांव को शोक में डुबो दिया। परिवार के आंसू पोछने और उन्हें सहायता दिलाने के लिए सारण विकास मंच के संयोजक शैलेंद्र प्रताप सिंह आगे आए और परिजनों को सांत्वना दी।
शैलेंद्र प्रताप सिंह ने उत्तर प्रदेश के डीजीपी प्रशांत कुमार से व्यक्तिगत तौर पर मृतकों के परिजनों की सहायता करने की बात की। डीजीपी प्रशांत कुमार ने संवेदनशीलता दिखाते हुए तत्काल कार्रवाई का आश्वासन दिया और टीम भेज कर निरीक्षण कर रिपोर्ट मांगी। टीम आई और जाने के बाद डीजीपी प्रशांत कुमार ने रिपोर्ट के आधार पर अनुग्रह राशि की अनुशंसा की।
इस दुखद घटना के बाद आर्थिक मदद के रूप में मृतक के परिजनों के बैंक खाते में 50 लाख रुपए की अनुग्रह राशि पारित हुई और अब सहायता राशि ट्रांसफर करने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई, जिससे परिवार को कुछ राहत मिल सकी। इस पहल में शैलेंद्र प्रताप सिंह की सक्रिय भूमिका रही, जिन्होंने प्रशासन से समन्वय कर सहायता दिलाने में अहम योगदान दिया।
इस मदद के लिए शैलेंद्र प्रताप सिंह ने उत्तर प्रदेश के डीजीपी प्रशांत कुमार की त्वरित कार्रवाई की सराहना की। उन्होंने मढ़ौरा के विधायक और पूर्व मंत्री जितेंद्र राय तथा राजद नेता एवं मुखिया प्रतिनिधि मिथिलेश राय का भी आभार व्यक्त किया।