गाजा पट्टी: इजरायल और हमास के बीच युद्धविराम समझौते के बावजूद गाजा में एक बार फिर हिंसा भड़क उठी है। सोमवार रात और मंगलवार सुबह को हुए जोरदार बम धमाकों में कम से कम 30 लोगों की मौत हो गई है। रिपोर्ट्स के अनुसार, यह हमला 19 जनवरी को हुए युद्धविराम के बाद इजरायल का गाजा में सबसे बड़ा हमला माना जा रहा है।
पाकिस्तान में मारा गया लश्कर का आतंकी अबू कताल.. हाफिज सईद का था खास
ताजा हिंसा का मुख्य कारण इजरायल और हमास के बीच युद्धविराम को बढ़ाने पर सहमति नहीं बन पाना है। अमेरिका और अरब देशों के मध्यस्थ इस मुद्दे को लेकर दोनों पक्षों के बीच बातचीत के जरिए सहमति बनाने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन वे इसमें सफल नहीं हो पाए। इसके चलते इजरायल ने गाजा में हमास के ठिकानों पर बड़े पैमाने पर हवाई हमले किए हैं।
इजरायली सेना ने अपने आधिकारिक टेलीग्राम चैनल पर एक पोस्ट में कहा कि उसने गाजा पट्टी में हमास के ठिकानों को निशाना बनाकर हमला किया है। हालांकि, स्थानीय डॉक्टरों और प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, इन हमलों में आम नागरिकों, महिलाओं और बच्चों को भी नुकसान हुआ है। चश्मदीदों के अनुसार, मध्य गाजा के दीर अल-बलाह इलाके में तीन घरों को बमबारी का निशाना बनाया गया, जबकि गाजा सिटी में एक इमारत पर हमला हुआ। इसके अलावा, दक्षिणी गाजा के खान यूनिस और राफा में भी बम गिराए गए।
अंतरिक्ष में 9 महीने के इंतजार के बाद बुच विल्मोर और सुनीता विलियम्स की धरती वापसी
गौरतलब है कि 19 जनवरी 2024 को इजरायल और हमास के बीच तीन चरणों वाला युद्धविराम समझौता हुआ था। इस समझौते के तहत दोनों पक्षों ने लड़ाई को बंद करने पर सहमति जताई थी। हालांकि, जब इसे आगे बढ़ाने की बात आई, तो दोनों के बीच मतभेद उत्पन्न हो गए और यह हिंसा फिर से भड़क उठी है।