होली मिलन समारोह के बाद अब इफ्तार पार्टी के बहाने बिहार में सियासी बिसात बिछेगी। बिहार में इस साल चुनाव होने हैं। सभी राजनीतिक दल अपने वोट बैंक साधने में जुटे हैं। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी सीमांचल के वोटरों को साधने में जुटे हैं। पूर्व डिप्टी सीएम और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव आगामी 22 मार्च को इफ्तार पार्टी में शामिल होने पूर्णिया पहुंचेंगे।
बिहार विधानसभा में नियोजित शिक्षकों के वेतन को लेकर सवाल.. शिक्षा मंत्री ने दिया जवाब
ये इफ्तार पार्टी बायसी विधानसभा के डगरूआ के बेलगच्छी में होगी। इसकी जानकारी देते हुए बिहार के पूर्व मंत्री हाजी अब्दुल सुबहान ने बताया कि इस इफ्तार पार्टी में चारों जिले के पार्टी से जुड़े विधायक सांसद, पार्टी के वरीय नेता कार्यकर्ता एवं आमजन शामिल होंगे। बताया कि जिला प्रभारी कारी सोहेब के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं का बड़ा जत्था जनसंपर्क कर रहा है।
बिहार में गरमाई सियासत: लालू परिवार से ED की पूछताछ और MLC सुनील सिंह का पलटवार
आयोजकों का दावा है कि मुस्लिम और गैर मुस्लिम कम्युनिटी के 10 हजार लोग शामिल होंगे। ऐसे में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले इफ्तार पार्टी के सियासी मायने भी निकाले जा रहे हैं। इफ्तार पार्टी के बहाने तेजस्वी मुस्लिम बाहुल बायसी के मुस्लिम और गैर मुस्लिम वोटरों को साधते नजर आएंगे।