नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने सुबह-सुबह सोशल मीडिया पर नीतीश सरकार और नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने एक पोस्टर के माध्यम से सरकार पर तंज कसा है। खटारा गैरेज का फोटो बनाया है और उस पर नीतीश कुमार को बैठा दिया है। वह गाड़ी खटारा है उस पर नीतीश कुमार बैठे हुए हैं और दोनों तरफ जनता का फोटो लगाया है और वह बोल रही है बचाओ बचाओ और सबसे ऊपर कुर्सी का फोटो लगा दिया गया है।
मुज़फ्फरपुर में प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या.. बुलेट से लौट रहे थे घर
इस कार्टून फोटो के साथ तेजस्वी यादव लिखते हैं- सरकार खटारा सिस्टम नकारा मुख्यमंत्री थका हारा। चहुंओर भ्रष्टाचार का अंधियारा। आम आदमी फिर रहा मारा-मारा। सबसे नीचे लिखते हैं 20 साल वाली खटारा सरकार। पोस्टर में जदयू का चुनाव चिन्ह तीर एक टायर को पंचर कर रहा है और बीजेपी का चुनाव चिन्ह कमल खटारा गाड़ी के गियर को संभाल रहा है। उस पर नीतीश कुमार आराम से सो रहे हैं।

बिहार में पुलिस पर लगातार हो रहे हमले नीतीश सरकार के लिए बड़ी चुनौती बन गई है। पिछले 10 दिनों में 7 हमले हुए हैं, जिसमें दो एएसआई रैंक के अधिकारी ने जान गंवा दी है और कई पुलिसकर्मी घोयल हो चुके हैं। पुलिस टीम और अधिकारियों पर हो रहे हमले से लॉ एंड आर्डर पर सवाल उठने लगे हैं। ऐसे में राज्य में कानून-व्यवस्था को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की है।
इससे पहले तेजस्वी यादव ने कल पटना में हुई लूट को लेकर भी सीएम नीतीश पर निशाना साधा था। उन्होंने एक्स पर लिखा था- मुख्यमंत्री की नाक के नीचे फिर आज राजधानी पटना में करोड़ों की लूट। हत्या, लूट, चोरी, रंगदारी, बलात्कार और भ्रष्टाचार ही नीतीश सरकार की एकमात्र उपलब्धि है। NDA के बड़बोले अहंकारी नेता चुप है क्योंकि सबका हिस्सा फिक्स है। अपराधी सचेत है क्योंकि मुख्यमंत्री अचेत है। अपराधियों की बहार है, क्योंकि CM नीतीशे कुमार है।