रेलवे में नौकरी के बदले जमीन रजिस्ट्री कराने के मामले में तत्कालीन रेल मंत्री और आऱजेडी चीफ लालू प्रसाद के परिवार से ईडी (ED) पूछताछ कर रही है। पटना स्थित ईडी दफ्तार में 18 मार्च को ईडी ने लालू प्रसाद की पत्नी राबड़ी देवी और बेटे तेजप्रताप यादव से पूछताछ की थी और आज लालू प्रसाद से पूछताछ करने वाली है। दिल्ली से पटना लौटे तेजस्वी यादव ने इसके लेकर केंद्र की सरकार पर जोरदार हमला बोला है।
RJD नेता राबड़ी देवी से ईडी पूछताछ की पर RJD नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि जब दिल्ली का चुनाव खत्म हुआ तब हमने कहा था कि अब भाजपा की A-Z जो भी टीमें हैं या IT सेल है, उनका काम केवल बिहार में है। इससे कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है। हम कानूनी व्यवस्था का पालन करने वाले लोग हैं। जो बुलाता है हम जाते हैं। अगर मैं राजनीति में नहीं होता तो मेरे पर एक केस होता क्या? राजनीतिक प्रतिशोध के कारण मुकदमा कराया जा रहा है। इससे हमें फर्क पड़ने वाला नहीं है।
तेजस्वी यादव ने कहा है कि अब तो हम लोग गिनती भी भूल चुके हैं कि कितनी बार मुझे, मेरे पिता लालू प्रसाद और मां को ईडी और सीबीआई ने पूछताछ के लिए बुलाया होगा। किसी को याद भी है कि कितनी बार हमलोगों को बुलाया गया है लेकिन हमलोग कानून का पालन करते हैं। ये लोग डरे हुए हैं और घबराए हुए हैं। उन्होंने कहा कि ये लोग जितना संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग करेंगे या हम लोगों को तंग करने की कोशिश करेंगे उतना ही हम लोग मजबूत होंगे और उतनी ही मजबूती के साथ इस बार बिहार में सरकार बनाएंगे।