पटना। बिहार की राजनीति में एक बार फिर भूचाल आ गया है। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) सुप्रीमो और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव को पूछताछ के लिए तलब किया है। इस समन के बाद राजनीतिक गलियारों में चर्चाओं का दौर तेज हो गया है। लालू यादव के समर्थकों में नाराजगी देखी जा रही है, तो वहीं उनके परिवार की प्रतिक्रिया भी जोरदार रही है।
लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने अपने ट्वीट के जरिए इस कार्रवाई को प्रतिशोध करार दिया है। उन्होंने लिखा, “लालू जी ही बिहार के गरीबों, वंचितों और समाजवादी विचारधारा की सबसे मजबूत नींव हैं। पिछले 30 वर्षों से उनके परिवार को प्रताड़ना, षड्यंत्र और बदले की राजनीति का सामना करना पड़ा है, लेकिन वह हिमालय की तरह अडिग हैं।”