बिहार विधानसभा में आज सड़क जाम की समस्या पर सवाल जवाब हुआ। बजट सत्र के दौरान प्रश्नोत्तर काल में पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने विधानसभा में जानकारी दी कि बिहार के किसी भी पुल पर अब बड़े वाहनों का ठहराव नहीं होगा। वो पुलों पर खड़ी नहीं रहेंगी। मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि कोईलवर पुल को लेकर विधायकों की शिकायत पर इस संबंध में संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया गया है।
मुकेश सहनी ने पिछड़ों को आरक्षण देने में कांग्रेस मॉडल की तारीफ की
भाजपा विधायक अमरेंद्र सिंह ने सवाल उठाया कि जाम की समस्या अंतहीन है। कोइलवर पुल को बचाने के लिए काम करना होगा। सड़कों पर भारी वाहन कई कतार में खड़ी हो जाती है। प्रशासन का काम है कि वो भारी गाड़ियों को कतारबद्ध तरीके से खड़ा कराये। आरा, पटना,सारण और अरवल जिलोंं में आपसी तालमेल न होने की वजह से जाम की समस्या रहती है। पटना जिले में कोईलवर पुल के समीप सोन नदी पर बांध है, उस पर बैरियर लगा होता था, उसे तोड़ दिया गया है। बैरियर लगाई जाय, साथ ही सड़क को चौड़ा किया जाये।
ED के समन पर गरमाई सियासत: लालू यादव पर फिर शिकंजा, रोहिणी आचार्य ने किया भावुक ट्वीट
भाजपा विधायक अमरेंद्र प्रताप सिंह के बिहटा में लगने वाले जाम को लेकर अल्पसूचित सवाल के जवाब में मंत्री ने कहा कि वैकल्पिक मार्ग के लिए कई योजनाओं पर काम हो रहा है। एनएच से भी इस संबंध में वैकल्पिक मार्ग तैयार करने को कहा गया है। इसके अलावा जल संसाधन विभाग के 23 किलोमीटर लंबे तटबंध को भी वैकल्पिक मार्ग के रूप में इस्तेमाल करने की योजना है। इसके अलावा भी कई विधायकों ने आरोप लगाया कि पटना से जाने पर बड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। मंत्री ने कहा कि परिवहन विभाग और जिला प्रशासन को भी इस संबंध में निर्देशित किया गया है।