नयी दिल्ली: पाकिस्तान की अस्थिर राजनीतिक और सामाजिक विपदाओं के बीच बलूच आर्मी के आक्रमक तेवर के बाद पकिस्तान को लेकर भारत ने नीदरलैंड को साफ शबदों में पाक को हथियार देने से मना कर दिया। बता दें भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को नीदरलैंड्स के अपने समकक्ष रूबेन ब्रेकलमेन्स से मुलाकात की। खबर है कि दोनों देशों की चर्चा में पाकिस्तान का मुद्दा भी उठा है। हालांकि, भारत सरकार की ओर से आधिकारिक तौर पर पाकिस्तान संबंधी चर्चा पर कुछ नहीं कहा गया है।
कहा जा रहा है कि भारत ने नीदरलैंड्स से पाकिस्तान को हथियार नहीं देने के लिए कहा है। सूत्रों के हवाले से बताया है कि सिंह ने ब्रेकलमेन्स से कहा है कि पाकिस्तान को रक्षा उपकरण और तकनीक देना दक्षिण एशिया में ‘क्षेत्रीय सुरक्षा और स्थिरता को कमजोर करता है।’ रिपोर्ट के अनुसार, सूत्र ने कहा, ‘सिंह ने कहा है कि भारत दशकों से जम्मू और कश्मीर और अन्य जगहों पर पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद से लड़ रहा है।’ सूत्र ने आगे बताया कि सिंह ने कहा, ‘भारत सभी मित्र देशों से कहता है कि दूसरे देशों में आतंकवाद फैलाने की उसकी नीति के चलते उन्हें पाकिस्तान को किसी भी तरह से हथियार नहीं देने चाहिए।’
रिपोर्ट के मुताबिक, नीदरलैंड्स ने दो एल्कमार क्लास माइन काउंटर नौकाएं या माइन हंटर्स सप्लाई किए हैं। एक अन्य सूत्र ने अखबार को बताया कि नीदरलैंड्स 1900 टन की मल्टी रोल नौकाएं पाकिस्तान को दे रहा है। रक्षा मंत्रालय ने मंगलवार को बताया कि बातचीत के दौरान रक्षा, सुरक्षा, सूचना आदान-प्रदान, हिंद-प्रशांत और नई एवं उभरती हुई प्रौद्योगिकियों जैसे क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग बढ़ाने पर विचार-विमर्श किया गया। दोनों रक्षा मंत्रियों ने जहाज निर्माण, उपकरण और अंतरिक्ष क्षेत्रों में सहयोग की संभावनाओं पर चर्चा की। तो कुल मिलाकर वैश्विक स्तर पर पाकिस्तान को भारत हर मोर्चे पर घेरता नजर आ रहा है। पीओके को लेकर पीएम मोदी और विदेश मंत्री ने भी बई बार स्पष्ट संकेत दे दिए है कि पाकिस्तान को भरत पर कब्जे वाली जमीन को छोड़ना होगा।