बिहार विधानसभा के सत्रों में अक्सर तीखी बहसें, कटाक्ष और राजनीतिक तकरार देखने को मिलती है, लेकिन बुधवार को सदन का माहौल कुछ अलग ही था। जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के बीच हल्के-फुल्के मजाक का दौर चला, तो पूरे सदन में मुस्कान बिखर गई।
“दाढ़ी क्यों नहीं बनाते हो?” – नीतीश कुमार का मजाकिया सवाल
प्रश्नकाल के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अचानक तेजस्वी यादव की ओर इशारा किया और अपने गाल पर हाथ फेरते हुए पूछा – ‘दाढ़ी क्यों नहीं बनाते हो?’ इस अप्रत्याशित सवाल पर तेजस्वी यादव पहले तो थोड़ा चौंके, फिर खुद भी हंसने लगे।
बगल में बैठे मंत्री विजय चौधरी भी यह दृश्य देखकर मुस्कुराए बिना नहीं रह सके। सदन में मौजूद अन्य विधायक भी इस हल्के-फुल्के लम्हे का आनंद उठाने लगे। इससे पहले नीतीश कुमार कई बार तेजस्वी यादव से अपने स्थान पर बैठे बैठे ही इशारों में बतिया चुके हैं।
सियासी गर्मी के बीच हल्की ठंडक!
बिहार की राजनीति में जहां हमेशा गरमागरम बहसें, आरोप-प्रत्यारोप और सियासी नोकझोंक देखने को मिलती हैं, वहीं इस छोटे से वाकये ने यह दिखा दिया कि राजनीति में हंसी-मजाक के लिए भी जगह होनी चाहिए।
नीतीश कुमार ने कई बार इस बार के सत्र में तेजस्वी यादव से इशारों में बात की है। इशारेबाजी की हर घटना के बाद यह चर्चा शुरू हो जाती है कि क्या नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव के बीच की सियासी दूरियां धीरे-धीरे कम हो रही हैं?