मेरठ: सौरभ राजपूत हत्याकांड ने सबका दिल दहला दिया है। उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक पत्नी ने जिस क्रूरता से अपने पति का कत्ल किया वो कोई सामान्य घटना नहीं थी। अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की नृशंस हत्या कर फिर शव के टुकड़े कर ड्रम में ठिकाने लगा दिए। विश्वस्नीय सूत्रों से पता चला कि इस पूरे मामले की शुरुआत 2019 में हुई, जब मुस्कान और साहिल की स्कूल ग्रुप पर दोबारा जान-पहचान हुई। दोनों की दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गई। शादीशुदा होने के बावजूद मुस्कान ने साहिल से शादी करने का फैसला किया, जिसके लिए उसने अपने पति सौरभ को रास्ते से हटाने की योजना बना डाली। मामले को लेकर एसपी सिटी आयुष बिक्रम सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि सौरभ मर्चेंट नेवी में अफसर था और लंदन में जॉब करता था, लेकिन नौकरी छूटने के बाद वह एक बेकरी में काम करने लगा।
मुस्कान के घरवाले सौरभ को पसंद नहीं करते थे, क्योंकि उनकी आर्थिक स्थिति खराब थी। इसी बीच मुस्कान और साहिल का अफेयर शुरू हो गया। मुस्कान ने सौरभ से तलाक मांगा, लेकिन उसने इनकार कर दिया। इसके बाद दोनों ने सौरभ की हत्या की साजिश रची। नवंबर 2024 से इस मर्डर की योजना बनाई जा रही थी। कैसे करे हत्या और लाश को कैसे ठिकाने लगाए इसके लिए दोनों ने मिलकर कई वेब सीरीज भी देखी थी। 22 फरवरी को सौरभ लंदन से लौटा, उसी दिन हत्या की योजना थी, लेकिन किसी कारणवश मर्डर नहीं हो पाया। फिर 3 मार्च को सौरभ इंदिरा नगर स्थित अपने घर पहुंचा। मुस्कान ने उसे खाने में नशे की दवा मिलाकर बेहोश कर दिया। इसके बाद साहिल को बुलाया गया।
मुस्कान ने पहले से चिकन काटने वाले दो चाकू खरीदकर रखे थे। जब सौरभ बेहोश हो गया, तो मुस्कान उसके पेट पर बैठ गई। साहिल ने मुस्कान को चाकू पकड़ाया और बताया कि वार कहां करना है। फिर दोनों ने मिलकर तीन बार चाकू से वार किया और सौरभ की हत्या कर दी। हत्या के बाद दोनों ने शव को ठिकाने लगाने की योजना बनाई। पहले तो उन्होंने शव को बेड में छिपाने की कोशिश की, लेकिन जब यह संभव नहीं हुआ, तो साहिल ने चाकू से लाश के चार टुकड़े कर दिए—दो हाथ, सिर और धड़। मुस्कान ने पहले से ही 10 किलो ब्लीचिंग पाउडर मंगा रखा था, जिससे घर की सफाई कर खून के धब्बे मिटाए गए।
4 मार्च को मुस्कान बाजार से ड्रम, सीमेंट और बालू खरीदकर लाई। दोनों ने शव के टुकड़ों को ड्रम में डाला और ऊपर से सीमेंट भरकर उसे पैक कर दिया, ताकि लाश सड़ने पर बदबू न आए। हत्या के बाद दोनों ने मेरठ से शिमला-मनाली का टूर प्लान किया। यहां 13 दिन बिताए और मंदिर में शादी कर ली। मुस्कान की एक 6 साल की बेटी भी है, जो अपनी नानी के पास रहती थी। 17 मार्च को मुस्कान अपने मायके आई, जहां उसकी बेटी पापा से मिलने की जिद करने लगी। इसी दौरान मुस्कान ने अपने पिता को बताया कि उसने साहिल के साथ मिलकर सौरभ की हत्या कर दी। यह सुनते ही उसके पिता सीधा ब्रह्मपुरी थाने पहुंचे और पुलिस को सूचना दी।
पुलिस ने तत्काल मुस्कान और साहिल को गिरफ्तार कर लिया। 2016 में मुस्कान और सौरभ की पहली मुलाकात हुई थी। दोनों के बीच प्रेम संबंध बने, लेकिन मुस्कान के परिवार को यह रिश्ता पसंद नहीं था। फिर भी दोनों ने परिवार के खिलाफ जाकर शादी कर ली। इस कारण मुस्कान को परिवार की संपत्ति से बेदखल कर दिया गया था। मुस्कान और साहिल की प्रेम कहानी अब जेल की सलाखों के पीछे पहुंच चुकी है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। यह घटना एक बार फिर साबित करती है कि गलत रास्ते पर जाने का अंजाम कितना खौफनाक हो सकता है।
घटना की समझिए टाइम लाइन
- 24 फरवरी को लंदन से सौरभ मेरठ आए और अपने घर पर पहुंचे।
- 25 फरवरी को पत्नी और 28 फरवरी को बेटी का बर्थडे मनाया।
- चार मार्च को रात में खाने में पत्नी ने नशीला पदार्थ देकर उन्हें सुला दिया।
- चार मार्च की रात को ही अपने प्रेमी साहिल को घर पर बुलाया और हत्या कर दी।
- पांच मार्च को मुस्कान प्रेमी संग शिमला गई
- 17 मार्च को मुस्कान शिमला से लौटी और मायके में पहुंचकर परिजनों को पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी।
- 18 मार्च को पिता के साथ ब्रह्मपुरी थाने पहुंची और घटना के बारे में पुलिस को बताया।
- 18 मार्च को पुलिस ने ड्रम काटकर शव को बरामद कर लिया। आरोपी साहिल और मुस्कान को गिरफ्तार कर लिया।