मेरठ: अपनी ही बेटी की करतूत पर उसके मांबाप शर्मसार है। मेरठ में सौरभ राजपूत को मौत के घाट उतारनेवाली मुस्कान के लिए उसके ही मां बाप ने फांसी की मांग की है। इस मामले में मां और पिता अब मीडिया के सामने आए और अपनी बेटी के कई कारनामों का खुलासा किया है। कहा कि दामाद सौरभ तो मुस्कान को ब्लाइंड लव करता था। हमारी बेटी ही बदतमीज थी। पुलिस की गिरफ्त में आ चुकी अपनी बेटी के लिए माता-पिता दोनों ने फांसी की मांग भी की। दोनों ने कहा कि उस लड़की को जीने का हक नहीं है। गौरतलब है कि मेरठ के इंदिरानगर निवासी सौरभ की उसकी पत्नी मुस्कान और प्रेमी साहिल ने मिलकर कुछ दिनों पहले हत्या कर दी और शव को टुकड़ों में काटकर प्लास्टिक के ड्रम में भरने के बाद सीमेंट का घोल डाल दिया था। जघन्य हत्याकांड को अंजाम देने के बाद मुस्कान अपने प्रेमी साहिल के साथ घूमने के लिए शिमला भी चली गई थी। वहां से लौटने पर जब परिजनों ने सौरभ के बारे में पूछताछ की तो मंगलवार को जघन्य हत्याकांड का खुलासा हुआ।
सौरभ हत्याकांड: दिल को दहला देने वाली है ये हॉरर स्टोरी, वेब सीरीज देख बनाईं प्लानिंग
मेरठ: सौरभ राजपूत हत्याकांड ने सबका दिल दहला दिया है। उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक पत्नी ने जिस क्रूरता...