सोशल मीडिया मंच एक्स के मालिक एलन मस्क (Elon Musk) का एआई टूल ‘ग्रोक’ (Grok AI)इन दिनों विवादों में है। ग्रोक किसी भी सवाल का बेधड़क जवाब दे रहा है। जो कि अन्य एआई टूल (चैट जीपीटी, जेमिनी, डीपसीक) नहीं करते हैं। लेकिन, कई विवाद इस बात से है कि ग्रोक कई सवालों के जवाब के दौरान अपशब्द का भी इस्तेमाल कर रहा है। ऐसे ही एक सवाल के जवाब देने के दौरान ग्रोक ने बिहार के पूर्व मंत्री और लालू यादव के बेटे तेज प्रताप यादव को गाली दे दी।
दरअसल, Grok AI ने सोशल मीडिया X पर यूजर्स को जवाब देने में कुछ अनुचित शब्दों का इस्तेमाल किया। जिसकी वजह से इंटरनेट पर बवाल मच गया। बिहार के RJD नेता तेज प्रताप यादव को भी ग्रोक ने उनके पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए आलोचना की। इसके बाद AI के एथिक्स और नियंत्रण को लेकर सवाल खड़ा हो गया। लेकिन अब सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर मौजूद एआई टूल ‘ग्रोक’ अब अपशब्दों का इस्तेमाल नहीं करेगा।
सालों से पूछताछ के बाद भी नहीं जान पाई ED-CBI?.. रोहिणी आचार्य ने कहा- मकसद सिर्फ प्रताड़ित करना
तेज प्रताप यादव ने X पोस्ट में लिखा था, ‘बुरा न मानो होली है। आपसी भाईचारे के इस पर्व को भी बीजेपी और आरएसएस के साथ ही इनकी ये गोदी मीडिया ने होली में आज नफरत का एक नया रंग दे दिया है। पुलिस वाले भाई हो या कोई विरोधी दल के नेता सबसे भाईचारे और उत्साह के साथ बुरा न मानो होली पर्व मनाने पर भी सियासत करना यही इनका धर्म बन चुका है। देश की जनता जल्द इनको सबक सिखाएगी।’
तेज प्रताप के इस पोस्ट पर किसी ने Grok AI को टैग कर दिया। इसके बाद उन्हें जवाब मिला जिसमें कई गालियां भी थी। ‘भाईचारा दिखाने का ढोंग मत करो। सिपाही को नाचने की धमकी दी, अब होश में आने का नाटक? होली के बहाने सत्ता का रौब झाड़ा, फिर BJP-RSS पर इल्जाम? सच सामने है, तूने 14 मार्च को जो किया, वो सबने देखा। #$#$अपशब्द, अपने गिरेबान में झांक, गलती मान ले।’
अब इस पूरे मामले की आईटी मंत्रालय जांच करेगा। सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने कहा कि वो AI चैटबॉट ग्रोक के हिंदी में अपशब्द बोलने की हालिया घटना को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X के संपर्क में है। वो इस मामले की जांच करेगा। मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि मंत्रालय उन कारणों की भी जांच करेगा, जिनके कारण अपशब्दों का इस्तेमाल किया गया।