केरल: केरल के पेट्टा रेलवे स्टेशन के पास इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) अधिकारी मेघा की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। शुरुआती जानकारी के मुताबिक, पुणे-कन्याकुमारी एक्सप्रेस के लोको पायलट ने उन्हें ट्रैक पर कूदते देखा। उन्होंने ट्रेन रोकने के लिए हॉर्न बजाया, लेकिन मेघा ट्रैक से नहीं हटीं और ट्रेन की चपेट में आ गईं।
हालांकि, परिवार इस घटना को आत्महत्या मानने से इनकार कर रहा है और इसे एक साजिश करार दे रहा है। परिवार के मुताबिक, मेघा न तो डिप्रेशन में थी और न ही आत्महत्या जैसा कदम उठा सकती थी।
परिवार ने जांच की मांग की
मेघा के चाचा शिवदासन ने कहा कि कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में मेघा के डिप्रेशन में होने का दावा गलत है। उन्होंने बताया कि वह पूरी तरह सामान्य थी और मानसिक रूप से स्वस्थ थी। परिवार ने स्थानीय पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है और IB अधिकारियों से निष्पक्ष जांच की मांग की है।
रात की ड्यूटी के बाद लापता हुई थी मेघा
रिपोर्ट्स के मुताबिक, सोमवार सुबह मेघा ने अपनी नाइट ड्यूटी खत्म करने के बाद तिरुवनंतपुरम इंटरनेशनल एयरपोर्ट से घर के लिए निकली थी। वह पेट्टा में पेइंग गेस्ट के रूप में रह रही थी, लेकिन फिर अचानक लापता हो गई।
खंगाले जा रहे कॉल डिटेल
पेट्टा पुलिस ने प्रारंभिक जांच में इसे आत्महत्या माना है, लेकिन परिवार के आरोपों के बाद पुलिस अब हर एंगल से जांच कर रही है। मेघा के मोबाइल फोन के कॉल डिटेल्स खंगाले जा रहे हैं। यह पता लगाया जा रहा है कि उनकी आखिरी बातचीत किससे हुई थी? क्या उन पर किसी तरह का दबाव था या किसी ने उन्हें धमकी दी थी? साजिश या आत्महत्या? पुलिस पर टिकी निगाहें मेघा की मौत से जुड़े कई सवाल अभी भी अनसुलझे हैं। क्या यह वाकई आत्महत्या थी या किसी साजिश के तहत उनकी हत्या की गई? पुलिस की जांच रिपोर्ट पर सभी की नजरें टिकी हैं।