नई दिल्ली: अपराधी पुलिस से बचने के लिए अनोखी चालें चलते हैं, लेकिन दिल्ली के एक बदमाश ने ऐसा तरीका अपनाया, जिसे सुनकर लोग हंसने पर मजबूर हो जाते हैं। सदर बाजार थाना पुलिस ने एक ऐसे अपराधी को गिरफ्तार किया है, जो पकड़े जाने पर खुद को छुड़ाने के लिए पैंट में ही शौच कर देता था। हालांकि, इस बार उसकी ये चालाकी काम नहीं आई और पुलिस ने एक अनोखी तरकीब से उसे धर दबोचा।
खुद को बदबूदार बनाकर भाग जाता था बदमाश
पुलिस के मुताबिक, आरोपी दीपक जब भी गिरफ्त में आता, तो तुरंत अपनी पैंट में ही पॉटी कर देता था। उसका मकसद खुद को इतना गंदा और दुर्गंधयुक्त बना लेना था कि पुलिस वाले उससे दूर हटने पर मजबूर हो जाएं और वह आसानी से भाग निकले। यह तरीका उसने न केवल पुलिस हिरासत में बल्कि कोर्ट में भी आजमाया था।
पुलिस अधिकारी भी सुनकर मुस्कुरा उठे
नॉर्थ डीसीपी राजा बांठिया ने हंसते हुए बताया, “दीपक पर आधा दर्जन से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं। यह कई बार अपने ‘गंदगी प्लान’ की मदद से फरार हो चुका था। पुलिस के पकड़ते ही वह अपनी चाल चल देता और फिर जो होता, वह केवल पुलिस ही समझ सकती है।”
इस बार पुलिस ने भी खेल कर दिया पलट
हालांकि, इस बार पुलिस ने भी पूरी तैयारी के साथ दीपक को पकड़ने का फैसला किया। जैसे ही उसने अपनी पुरानी हरकत दोहराई, पुलिस पहले से ही मास्क और ग्लव्स पहनकर तैयार थी। इस बार उसकी गंदगी भी उसे बचाने में नाकाम रही और आखिरकार वह सलाखों के पीछे पहुंच गया।
दीपक: ‘चाकू प्रेमी’ अपराधी
गिरफ्तारी के बाद दीपक ने कबूला कि वह सिर्फ एक चालाक बदमाश ही नहीं, बल्कि एक कुख्यात चाकूबाज भी है। सदर बाजार में चाकूबाजी और मोबाइल चोरी की कई घटनाओं में उसका नाम सामने आया है। पुलिस यह सुनकर हैरान रह गई कि दीपक चाकू को अपना ‘लकी चार्म’ मानता था और हमेशा अपने साथ रखता था।
गैर-कानूनी चाकुओं की धड़ल्ले से बिक्री
दिल्ली के थोक बाजारों में अवैध रूप से बिकने वाले बड़े साइज के चाकू अपराध बढ़ाने में अहम भूमिका निभा रहे हैं। हाल ही में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 14,000 से अधिक अवैध बटनदार चाकू जब्त किए और कई लोगों को गिरफ्तार किया। यह चाकू दिखने में आकर्षक लगते हैं, लेकिन अपराध की दुनिया में इनकी मांग तेजी से बढ़ रही है। फिलहाल, दीपक जेल में बैठकर सोच रहा होगा कि अगली बार पुलिस से बचने के लिए कौन-सी नई चाल चले!