अहमदाबाद: गुजरात के अमरेली जिले में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां मुंजियासर प्राथमिक स्कूल के कक्षा 5वीं से 8वीं तक के 25 से अधिक छात्रों के हाथों पर ब्लेड से कटने के निशान पाए गए। इस मामले की गंभीरता को देखते हुए राज्य सरकार ने तत्काल जांच के आदेश दिए हैं। शुरुआती जांच में पता चला है कि ये छात्र एक खतरनाक गेम खेल रहे थे, जिसे “ट्रुथ एंड डेयर” के नाम से जाना जाता है।
कैसे हुआ मामले का खुलासा?
बच्चों के हाथों पर कटने के निशान देखकर कुछ अभिभावकों ने चिंता जताई और स्कूल प्रशासन को इसकी जानकारी दी। जब कई अन्य बच्चों के हाथों पर भी ऐसे ही निशान मिले, तो ग्राम पंचायत ने पुलिस को सूचना दी। शुरुआत में आशंका जताई गई कि यह ऑनलाइन गेम की लत के कारण हुआ, लेकिन जब धारी के सहायक पुलिस अधीक्षक (ASP) जयवीर गढ़वी ने स्कूल का दौरा किया, सीसीटीवी फुटेज की जांच की और बच्चों से बातचीत की, तब असली वजह सामने आई। जांच में स्पष्ट हुआ कि यह घटना किसी ऑनलाइन गेम से नहीं, बल्कि छात्रों द्वारा खेले जा रहे “ट्रुथ एंड डेयर” गेम के दौरान हुई।
शिक्षा मंत्री ने क्या कहा?
राज्य के प्राथमिक शिक्षा मंत्री प्रफुल्ल पानशेरिया ने इस घटना को गंभीर मानते हुए गहन जांच के निर्देश दिए हैं। छोटे बच्चों द्वारा इस तरह के खतरनाक खेल खेलने की बात सामने आने से शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है। अधिकारी यह भी पता लगाने में जुटे हैं कि क्या अन्य स्कूलों में भी ऐसी प्रवृत्ति देखी जा रही है। सबसे बड़ा सवाल यह उठ रहा है कि जब बच्चे इतने समय से इस खेल में शामिल थे, तो स्कूल प्रशासन या शिक्षकों ने इसे पहले क्यों नहीं रोका? शिक्षा मंत्री ने इस पूरे मामले की विस्तृत जांच कर आवश्यक कदम उठाने की बात कही है।